Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से जीवित को मृतक दिखा कर पेंशन बन्द कराई गई

प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से जीवित को मृतक दिखा कर पेंशन बन्द कराई गई

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। विकलांग एसोसिएशन के कार्यालय में विकास खण्ड घाटमपुर के गांव सिरसा निवासी दिव्यांग छोटे लाल पुत्र स्व. सत्य नारायण ने आज लिखित शिकायत करते हुए बताया कि गांव के दलाल राजेश मिश्रा ने रूपया न देने पर गांव के प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से मिलकर उसे मृत दिखा कर पेंशन बन्द करा दिया गया है। विकलाग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द कुमार ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर दोषियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग करने का निर्णय लिया है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ केवल सम्पन्न व्यक्तियों को सुविधा शुल्क लेकर दिया जा रहा है। गरीब व दिव्यांग व्यक्तियों को आवास, पेन्शन कि सुविधा नहीं मिल रही है। इस मामले में गांव के प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी दोषी है। 7 अगस्त से ऐसे मामलों को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम चलाया जाएगा।