Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पिछड़े वर्ग के बैंगल्स डेकोरेशन ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन

पिछड़े वर्ग के बैंगल्स डेकोरेशन ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र ने बताया कि उद्योग निदेशालय एवं उद्यम प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अन्य पिछड़ा वर्ग व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। उक्त योजनांतर्गत बैंगल्स डेकोरेशन ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 होनी चाहिए तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से 23 जुलाई से 26 जुलाई तक निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र 30 जुलाई तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र स्टेशन रोड पर जमा किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने के उपरांत अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कार्यालय जिलाउद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, पर संपन्न होगा। साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता, जन्मतिथि, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होना आवश्यक है।