Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 48 वर्षीय किसान ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या

48 वर्षीय किसान ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या

मृतक की फाइल फोटो

रसूलाबाद/कानपुर देहात, सत्येन्द्र द्विवेदी। रसूलाबाद थाना क्षेत्र में फसल नष्ट हो जाने के चलते 48 वर्षीय किसान ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के दशहरा गांव राजेश कमल (48) पुत्र पुष्षा कमल ने बीती रात्रि में गाँव के बाहर 500 मीटर दूरी पर स्थित आम के पेड़ से गमछे के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सुबह ग्रामीण शौच के लिये गए तो उन्होंने शव को फाँसी के फंदे से पेड़ पर लटका देखा तो हड़कम्प मच गया। वही परिजनों ने बताया पिछले महीने हुई भीषण मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ आ जाने से फसल नष्ट हो जाने से मानसिक तनाव के चलते काफी परेशान था जिसकी वजह से घर मे आये दिन वाद विवाद भी होता था। ग्रामीणों की माने तो मृतक का घर मे पहले कुछ विवाद हुआ इसके बाद बिना बताये उसने गांव के बहर आम के पेड से गमछे के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रसूलाबाद पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हाउस माती भिजवा दिया। वही मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था कि अब कौन बनेगा उसका सहारा वही दोनो बच्चों का भी हाल बेहाल हो रहा था मौके पर पहुचें अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को कृषक दुर्घटना के अंतर्गत विधिक कार्यवाही के तहत आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिलाये जाने का अस्वासन दिया।