Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एससी/एसटी एक्ट के विरोध में रहे शिक्षक-शिक्षिकायें स्कूल में रहा अवकाश

एससी/एसटी एक्ट के विरोध में रहे शिक्षक-शिक्षिकायें स्कूल में रहा अवकाश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के समर्थन एवं अन्याय पूर्वक थोपे जा रहे एस. सी./एस.टी. एक्ट के विरोध में आज एम. एल. डी. वी. पब्लिक इण्टर कालेज के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे। परिणामस्वरूप एम. एल. डी. वी. पब्लिक इण्टर कालेज में भी आज अवकाश रहा। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने मोदी सरकार से अपील की है कि वह बिना जाँच किये किसी भी निर्दाेष को गिरफ्तार न होने दें एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए देश में इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे किसी वर्ग का शोषण न हो सके। विरोध प्रदर्शन में आर. पी. कौशिक, ममता सूद, संजय कुमार मिश्रा, मुरारीलाल गुप्ता, नीरज कुमार वर्मा, पंकज माहेश्वरी, हरीश कुमार, वर्षा शर्मा, दिव्या कूलवाल, लक्ष्मण प्रसाद, भगवती प्रसाद, पुनीत कुमार गुप्ता, शीबा अस्करी, राखी वाष्र्णेय, सुनील गौतम, वबिता भारद्वाज, सुमिति, दिव्या यादव, सुमन वाष्र्णेय, पुनीत वाष्र्णेय, इकरार खाँ, शैलकान्ता गुप्ता, मोहिता गुप्ता, चित्रा रानी माहेश्वरी, वशीमा कसगर, सारिका सौनी, विनीता दीक्षित, कल्पना शर्मा, श्वेता रानी, अंजू वाष्र्णेय, अंकिता भारद्वाज, निधि शर्मा आदि ने एस. सी./एस. टी. एक्ट के विरोध में ज्ञापन दिया।