Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों को दिये गये राशन कार्ड

पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों को दिये गये राशन कार्ड

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों को सस्ता राशन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से पात्रों को जारी किये गये पात्र गृहस्थी येाजना एवं अन्त्योदय अन्य योजना के राशन कार्डो का वितरण कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में अकबरपुर रनियां सांसद मा0 देवेन्द्र सिंह भोले एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा सांकेतिक वितरण कर राशन कार्ड वितरण का शुभारंभ किया गया।
उक्त अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा मुद्रित शहरीय क्षेत्र हेतु कुल 22248 राशन कार्ड प्राप्त हुए है जिसमें पात्र गृहस्थी योजना के अन्तर्गत 19316 तथा अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत 2932 राशन कार्ड प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि शहरीय क्षेत्र के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले राशन कार्डो में शेष लाभार्थियों को कैम्प लगाकर राशन कार्ड वितरण किये जायेंगे। जिसमें नगर क्षेत्र अकबरपुर, डेरापुर, सिकन्दरा, अमरौधा व रसूलाबाद में दिनांक 9 अक्टूबर 2018 को, नगर क्षेत्र रूरा, पुखरायां, झींझक में दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को तथा नगर क्षेत्र शिवली में दिनांक 11 अक्टूबर को कैम्प लगाकर राशन कार्डाे का वितरण किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य विकास विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, डीएसओ अंशिका दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारी, प्रधान व मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।