Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनता के सहयोग से ही अपराधों पर लगेगी नकेल-एसपी

जनता के सहयोग से ही अपराधों पर लगेगी नकेल-एसपी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली सदर में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें व्यापारियों से क्राइम कन्ट्रोल के सुझाव मांगे गये। डीएम डा. रमाशंकर मौर्य, एसपी जयप्रकाश, एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने कोतवाली के सामने परिवार परामर्श केन्द्र का शिलान्यास भी किया।
नगर कोतवाली परिसर में पुलिस जनता संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें जनता की पुलिस अपेक्षा एवं समस्यायें जैसे जाम, अतिक्रमण एवं घुमन्तू पशु आदि पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर एसपी जयप्रकाश ने लोगों से कहा कि वह पुलिस को अपना हितैषी समझें। जनता के सहयोग से ही अपराध रूक सकता है। इसलिये पुलिस का सहयोग करें। पुलिस अपराधियों पर जनता के सहयोग से ही नकेल लगायेगी। यहां पर मौजूद लोगों से समस्याओं का निस्तारण हेतु सुझाव लिये गये हैं। जनता द्वारा दिये गये सुझावों को लागू करने तथा समस्याओं का निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि इसमें विभिन्न मामलों का आपसी सुलह समझौते से निपटारा किया जाया करेगा।
जनसंवाद कार्यक्रम में सदर एसडीएम अरूण कुमार सिंह, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अतुल आंधीवाल एड., अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अशोक बागला, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मदनमोहन अपना वाले, उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष जगदीश पंकज, जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन राही, समाजसेवी लल्लनबाबू एड., भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी व विप्र गुरू सुनील गांगेय मंचासीन थे। संचालन अतुल आंधीवाल एड. द्वारा किया गया।
जनसंवाद कार्यक्रम में रामनारायण गोयल, अशोक शर्मा, अशोक कुमार वार्ष्णेय रंग वाले, विशाल दीक्षित, हनुमान गुरू, हरीशंकर वार्ष्णेय, नरेश अग्रवाल, रूपेश गर्ग, मनोज आर्य, मनीष अग्रवाल पीपा, सभासद नारायण लाल, प्रमोद शर्मा, प्रदीप शर्मा, कपिल अग्रवाल, मोहनलाल सर्राफ, देवेन्द्र शर्मा, किशनलाल शर्मा, दिनेश देशमुख, अभिषेक रंजन आर्य, सुनीत आर्य, विपुल सिंघानिया, मोरमुकट गुप्ता, शरद उपाध्याय नंदा, आदित्य शर्मा, प्रेमप्रकाश शर्मा पागल गुरू, अशोक शर्मा, पदम अग्रवाल, रामजीलाल वर्मा, राधेश्याम रजक, पवन गौतम, आशीष सेंगर, विवेक गुप्ता, मूलचन्द्र वार्ष्णेय, मोहित शर्मा, महादेव शरण अटल, संजय सिंह, जौनी वार्ष्णेय, गौरव कांत शर्मा, राहुल वार्ष्णेय, गंगाशरण वार्ष्णेय मैदा वाले, श्याम शर्मा राशन वाले, डा. रहीश अहमद अब्बासी, प्रदीप सारस्वत, रत्नेश चटर्जी, प्रकाशचन्द, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, राजकुमार सहपऊ वाले आदि उपस्थित थे। अंत में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जेएस पवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।