Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्‍ट्रपति ने शौर्य और विशिष्‍ट सेवा पुरस्‍कार प्रदान किए

राष्‍ट्रपति ने शौर्य और विशिष्‍ट सेवा पुरस्‍कार प्रदान किए

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्‍ट्रपति और भारतीय सशस्‍त्र बलों के सर्वोच्‍च कमांडर श्री रामनाथ कोविन्‍द ने आज राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सशस्‍त्र बलों के सैन्‍य कर्मियों को अद्भुत वीरता, साहस और कार्य के प्रति समर्पण भाव प्रदर्शित करने के लिए 2 कीर्ति चक्र और 17 शौर्य चक्र पुरस्‍कार प्रदान किए। इनमें से दो कीर्ति चक्र एवं 2 शौर्य चक्र चार सैन्‍य कर्मियों को मरणोपरांत प्रदान किए गए हैं।
राष्‍ट्रपति ने सैन्‍य बलों के वरिष्‍ठ अधिकारियों को उनकी अति विशिष्‍ट सेवाओं के लिए 13 परम विशिष्‍ट सेवा मेडल, 2 उत्‍तम युद्ध सेवा मेडल और 26 अति विशिष्‍ट सेवा मेडल पुरस्‍कार भी दिए।