Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गेहूं के खेत में आग लगने से फसल जलकर खाक

गेहूं के खेत में आग लगने से फसल जलकर खाक

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। ग्राम काशीपुर बरेठा मरियाडीह (बमरौली) में अचानक आग लगने से गेहूं की तैयार फसल लगभग सवा बीघा जलकर खाक हो गई जिसका आराजी संख्या 156 है। जब ग्रामीणों के माध्यम से खेत मालिक को पता चला तो भाग कर अपने खेत पर पहुंच वही पर स्थित ट्यूबवेल से पानी चला कर ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था यह खेत चार भाइयों के बीच में हैं जिनका नाम निहाल अख्तर, अल्ताफ, आफताब, मेहताब पुत्र स्व0 बुद्धा निवासी काशीपुर बरेठा मरियाडीह है। इनके खेत के बगल में राशिद पुत्र मन्नान का भी 5 विश्वा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। पीड़ित किसानों का कहना है कि साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया। कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती अब हम लोगों के सामने बड़ी मुसीबत उत्पन्न हो गई है।