Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीडी जैन इंटर कॉलेज के मैदान पर अमित शाह ने किया चुनावी जनसभा को संबोधित

पीडी जैन इंटर कॉलेज के मैदान पर अमित शाह ने किया चुनावी जनसभा को संबोधित

सपा-बसपा गंठबधन और कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सुहागनगरी के पीडी जैन इंटर कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे। तुलसी दास की जन्म भूमि को प्रणाम करते हुए उन्होंने अपनी बात शुरू की। जहां भी जाता हूँ एक ही नारा सुनाई देता है मोदी-मोदी। अगले प्रधानमंत्री मोदी होंगे। जनता एकजुट है। चुनाव में दो खेमे है एक तरफ मोदी, दूसरी तरफ विपक्ष। बुआ भतीजा राहुल गाँधी को स्वीकार नही कर रहे।
चुनाव खत्म होते ही गठबंधन तार-तार होने वाला है। जातिवादी पार्टी देश का भला नही कर सकती। यूपी ने देखा है कि 15 साल तक सपा-बसपा को देखा है। भाजपा सरकार ने शौचालय दिए, जाति नही पूछी। एटा के मेडिकल कॉलेज सहित अन्य उपलब्धियां गिनाई। यह काम मोदी सरकार ने किया। घुंघरू उद्योग को एक जनपद एक उत्पाद के तहत खोलने का काम किया। अलीगढ़ के ताला उद्योग को बढ़ाया। भाइयों जबाब दो सपा-बसपा सरकार में गुंडे परेशान करते थे। आज गुंडे समर्पण कर रहै हैं। डर है कहीं एनकाउंटर न हो जाए। साथ ही कहा कि भाजपा ने सबसे बड़ा काम किया है भ्रष्टाचार मिटाने का। अखिलेश माया कहते है शासन दो। हम कहते हैं अपनी सरकार की तुलना कर लो। किसानों को ब्याज मुक्त लोन देने का काम नरेंद्र मोदी करेंगे। सभी किसानों को रुपये देने का काम करेंगे। 60 साल का होने पर किसानों को पेंशन देगे। छोटे व्यापारियों को जीएसटी माफ करने का काम भाजपा सरकार ने किया है।
निजाम से दिलाई मुक्ति
हमने निजाम से मुक्ति दिलाई। निजाम यानी निजामुद्दीन सिद्दीकी, इमरान मसूद, आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से मुक्ति। अगर वो आए तो सोच लो। एक बार मोदी सरकार आ जाए तो घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे। पांच साल और मोदी जी को मिल जाएं तो भारत महाशक्ति के रूप में उभरेगा। मगर जाति वाद को लेकर वोट कभी मत करना।
मंच पर ये रहे मौजूद
भाजपा प्रत्याशी डा. चन्द्रसैन जादौन, लोकसभा चुनाव प्रभारी राज्यमंत्री श्रम व सेवायोजना विभाग डा. रघुरात सिंह, विधायक मनीष असीजा, रामगोपाल पप्पू लोधी, जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, महापौर नूतन राठौर, लोकसभा प्रभारी शिवशंकर शर्मा, लोकसभा संयोजक डा. रामकैलाश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव, पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह, नानक चन्द्र अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव, चेयरमैन अश्वनी भारद्वाज, उदय प्रतान सिंह, पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया, अनिल भारद्वाज, बीएल वर्मा, संजीव यादव, लोकसभा मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, अवधेश पाठक, राजीव गुप्ता, संजय मिश्रा, राधेश्याम यादव, सत्यवीर गुप्ता, प्रकाश भारद्वाज, देवेश भारद्वाज, अंकित तिवारी, संजय मिश्रा, राकेश शंखवार, लक्ष्मीकांत अवस्थी, उदय सिंह, धीरज पाराशर , विकास पालीवाल, सोनी शिवहरे आदि मौजूद रहे।