Tuesday, March 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फायर ब्रिगेड टीम द्वारा लोगों को आग से बचाव के तरीके बताकर जागरुक किया गया

फायर ब्रिगेड टीम द्वारा लोगों को आग से बचाव के तरीके बताकर जागरुक किया गया

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज शुक्रवार को शोभन मंदिर एवं तहसील क्षेत्र के सभी चौराहों एवं छोटे बड़े कस्बों में जगह जगह पर कैंप लगाकर फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा लोगों को आग से बचाव के तरीके बताकर जागरुक करने का काम किया गया। वहीं किसानों को भी अपनी फसलों को आग से बचाने के तरीके बताए गए तथा अग्नि सचेतक योजना की पुस्तक भी लोगों को वितरित की गयीं।
बताते चलें कि वर्ष 1944 में मुंबई में भारतीय सेना की विस्फोटक सामग्री से भरा पानी का एक जहाज अचानक आग लग जाने से खाक हो गया था उक्त जहाज की आग बुझाने के प्रयास में फायर ब्रिगेड टीम के करीब 66 कर्मी शहीद हो गए थे। उन्हीं फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की याद में 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अग्निशमन दिवस एवं अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा शोभन आश्रम में कैंप लगाकर भारी तादाद में आने वाले श्रद्धालु भक्तों दुकानदारों व्यापारियों एवं आम जनता को अग्नि सुरक्षा एवं जीवन रक्षा के उपाय बताए गए। फायर ब्रिगेड टीम के आईएफएम जय सिंह जादौन ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि अग्नि दुर्घटना के तीन निशान लापरवाही भूल और अज्ञान। उन्होंने बताया कि अगर खाना बनाते समय या किसी भी तरह से शरीर के कपड़ों में आग लग जाए तो व्यक्ति को भागना नहीं चाहिए बल्कि जमीन पर लेट कर या कंबल डाल कर आग बुझाने का प्रयास करना चाहिए। गर्मी के मौसम में कूड़े के ढेरों में चूल्हे की गर्म राख कभी भी मत डालें। घर में आग लगने पर आग बुझाने का प्रयास करने के साथ-साथ सबसे पहले घर के अंदर मौजूद महिलाओं बच्चों एवं जानवरों को बाहर निकाल देना चाहिए। जिस मकान में आग लगी हो उसकी छत पर कभी भी ना जाए क्योंकि वह छत कभी भी गिर सकती है। गैस सिलेंडर में आग लगे तो बोरा पानी में भिगोकर उस पर जोर से झटका मार कर बुझाने का प्रयास करना चाहिए। इसी प्रकार जलती हुई सिगरेट या बीड़ी के टुकड़े को बुझा कर फेंकना चाहिए। जलती हुई लालटेन या कुप्पी में कभी भी तेल नहीं डालना चाहिए। किसानों को खेत में घास फूस उस समय जलाना चाहिए जब हवा न चल रही हो। शादी विवाह अथवा त्योहारों या अन्य कार्यक्रमों के समय खलिहानों घास फूस के पूस के छप्परों से दूर आतिशबाजी चलाना चाहिए। फायर ब्रिगेड की टीम में प्रमुख रूप से शिव प्रताप सिंह, अजय सक्सेना, हिमांशु पटेल, प्रिंशू कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे।