Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बसपा प्रत्याशी के समर्थन में कानपुर के रमईपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने की सभा

बसपा प्रत्याशी के समर्थन में कानपुर के रमईपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने की सभा

कानपुर, सुनील साहू। आजादी के बाद केंद्र में कांग्रेस के हाथ सत्ता रही। कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही वो सत्ता से बाहर है। वर्तमान में बीजेपी भी केंद्र में जातिवादी, आरएसएस की नीतियों के चलते भी बाहर हो जाएगी। इस बार इनकी कोई नाटकबाजी, जुमलेबाजी नहीं चल पाएगी। इनकी चौकीदारी भी नहीं चल पाएगी। पीएम मोदी ने हर वर्ग के साथ दलितों, आदिवासियों, मुस्लिमों को जो प्रलोभन वाले वादे किए थे.. वो 1 फीसदी पूरे नहीं हुए। बल्कि ये बड़े-बड़े पूंजीवादी लोगों को और अमीर बनाने में जुटे रहे। यूपी की बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, यहां तक खुले जानवर खतों को बर्बाद कर रहे हैं। देश और यूपी में पिछड़ों, दलितों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा अधूरा है। ज्यादातर सराकरी काम प्राइवेट कंपनियों से करवाए जा रहे हैं। उच्च समाज की हालत भी बेहद खराब है। नोटबंदी और जीएसटी बिना तैयारी से लागू करने से गरीब परेशान हैं.. और लोग प्रभावित हुए हैं। सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं.. जिससे आतंकवाद बढ़ रहा है और हमारे जवान अधिक शहीद हो रहे हैं। कांग्रेस को कहना चाहती हूं कि आप पर लोग भरोसा नहीं करेंगे। कांग्रेस ने आपसे वोट लिया, लेकिन कुछ किया नहीं। कांग्रेस की नीतियों से यूपी में पिछड़े इलाकों के लोग रोजी रोटी के लिए पलायन कर गए। कांग्रेस ने केंद्र और यूपी में आप लोगों की तकलीफों को अगर दूर किया होता तो बीजेपी को मौका न मिलता। हमने कांग्रेस को खूब मौका दिया.. तो फिर हमने मजबूरी में बीएसपी का गठन किया। बीएसपी इनके गले के नीचे नहीं उतर रहीं, चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस.. सपा-बसपा को रोकने के लिए ये एकजुट हो जाती हैं। आपने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को आजमाया है.. लेकिन चुनाव में बीजेपी ने किए वादों को ईमानदारी से नहीं निभया.. इनको किनारे कर गठबंधन को लाना है। चुनाव के दौरान कुछ पार्टियां मीडिया, ओपिनियन पोल का इस्तेमाल करती हैं.. इससे बचना होगा। इसी के चलते हम चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं करते हैं। बीजेपी के वादे हवा-हवाई साबित हुए है। बीजेपी का सबका साथ-सबका विकास जुमलेबाजी साबित हुई है। कांग्रेस का 6 महीना देने की योजना भी ऐसी है। हमारी सरकार आने पर हम गरीबों को सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में स्थायी नौकरी देने का काम करेंगे। केंद्र में अपनी सरकार बनने पर सर्वजन सर्वजन सुखाय की नीति अपनाई जाएगी। कमजोर वर्गों के हितों का ख्याल रखा जाएगा। पूरे प्रदेश में गठबंधन का अच्छा प्रदर्शन होगा। अभी तक जितने चरण के चुनाव हुए हैं.. उसमें गठबंधन सबसे आगे होने की रिपोर्ट मिली है। बीजेपी और कांग्रेस हमारे सामने टिक भी नहीं पाएंगे। बीजेपी ने चुनाव को धार्मिक रंग देने का प्रयास किया। लेकिन हमने नहले पर दहला दिया तो ये चारों खाने चित हो गए। अब नमो नमो का जमना गया.. अब जय भीम का जमाना आ गया। जब कुछ काम नहीं आया तो ये एमपी में एक साध्वी पकडं लाए। इनके योगी और साध्वी काम नहीं आ रहा। अब पीएम पिछड़ों की बात कर रहे हैं.. ये कह रहे हैं कि हम आरक्षण खत्म नहीं कर रहे। अरे इनकी हिम्मत नहीं कि ये आरक्षण खत्म कर दें। हमारी महिला प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की तरह नकली पिछड़ा वर्ग से नहीं है।