Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद ने काठ बाजार अग्निकांड पीड़ित दुकानदारों की सुनी वेदना, दी राहत सामग्री

सांसद ने काठ बाजार अग्निकांड पीड़ित दुकानदारों की सुनी वेदना, दी राहत सामग्री

⇒समाजसेवी संगठनों ने लोगों को पहुंचाई राहत सामग्री
फिरोजाबाद। लाॅकडाउन के दौरान समाजेसवी संगठन जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी क्रम में शनिवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता के निर्देशन में 40 ऐसे जरूरतमंद परिवार जिन पर राशन कार्ड नहीं है और उनके घर पर कोई साधन भी नही है ऐसे जरूरतमंद परिवारों को 5 किलो आटा और 2 किलो चावल राहत सामग्री के रूप में उपलब्ध कराई है। इस दौरान दिनकर प्रकाश गुप्ता, राखी गुप्ता (पार्षद), पीयूष, वैभव मुरवारिया, मोहित, देवेंद्र राजपूत, राजेन्द्र गुप्ता, आकाश गुप्ता, गिर्राज यादव आदि मौजूद रहे। वहीं एमएसवीवा एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हंस वाहिनी इंटर कॉलेज हिमायूंपुर में 30 गरीब, असहाय परिवारों को राशन एवं सब्जियां देने का कार्य किया गया। ट्रस्ट की संचालिका नंदिनी यादव ने लोगो को आटा, चावल, लौकी, काशीफल, बंद गोभी आदि राशन सामग्री प्रदान की। इस दौरान पावन शर्मा, देशदीपक पार्षद, अशोक कुमार राठौर, हंस वाहिनी प्रधानाचार्य रामबाबू राठौर, नवीन, गौरव कुशवाह आदि लोग मौलूद रहे। वहीं भाजपा सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन के साथ महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी ने काठ बाजार दुकानदारों से मुलाकात कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं शासन से मुआवजा दिलाने की बात कही। वहीं कुछ पीड़ित दुकानदारों को भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी द्वारा राहत सामग्री के पैकेट दिए गये। इस दौरान सुनील टंडन, भगवान सिंह झा, नमन बंसल, कैलाश ओझा, हरिओम वर्मा, हेमंत मित्तल, नरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।