Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली का करंट लगने से युवक की मौत, थाने के बाहर हंगामा

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत, थाने के बाहर हंगामा

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो।  दोपहर को गांव लभौआ में एक युवक की बिजली के करंट से मौत के मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने थाने का घिराव किया और आरोपी ग्रामीण के खिलाफ कडी कार्यवाई की मांग की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के भाई ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मृतक शंकर सिह 20 पुत्र राजेन्द्र सिंह सिह निवासी गांव लभौआ थाना शिकोहाबाद को गांव के ही सुन्दर सिह खेत में शनिवार को गड्डा खोदने के लिए ले गया था। खेत में गड्डा खोदने के दौरान दस फीट लम्बा लोहे का पाइप खेत के ऊपर से गुजर रही लाइन से लग गया। जिससे उसमें करंट आ गया और उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आरोपियों ने मृतक को दूसरे स्थान पर ले जाकर रख दिया और कहा कि घर में करंट से मौत हुई हैं। जबकि ग्रामीण अपने खेत में ही गड्डा खुदवाने के लिए मृतक को घर से बुलाकर ले गया था। जबकि इसमें घर से बुलाकर ले जाने वाला पूरी तरह से दोषी है। रविवार सुबह मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर खडे होकर हंगामा किया। पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीडित पक्ष को उचित कार्यवाई का भरोसा दिलाया। इस सम्बंध मे उसके बडे भाई कमलेश ने सुंदर सिंह के खिलाफ थाने मे हत्या की तहरीर दी है। इस बारे में इंस्पेक्टर सुनील कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी।