फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ-रक्षक प्रकोष्ठ ने रविवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें राष्ट्रीय युवावाहिनी गौ-रक्षक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. हर्देश शर्मा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि अवैध रूप से घरों में व गैर आबादी वाले क्षेत्रों में अवैध स्लाॅटर हाउस संचालित है। विद्यालय व पूजास्थल के आसपास मीट की दुकान बंद कराने, पशुवध एवं विक्री करने वाले लोगों के विरूद्व कार्यवाही करने, मीट विक्रता के लाइसेंस व उनको जारी गाइडलान के मानक की जाॅंच कराने एवं पशु क्रूरता के तहत मुकदमा लिखने आदि की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। मांग करने वालों में विपिन वित्थरिया, अनूप आचार्य, अवधेश चौहान, आशीष राजपूत, राहुल गर्ग, अतुल उपाध्याय, हिमांशू गर्ग आदि लौग मौजूद रहे।