शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एके इण्टर कालेज में सोमवार को समाजसेवियों द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकडों की संख्या में पौधा रोपित किये गये।
इस मौके पर एसीएमटी ग्रुप के चेयरमैन योगेश कुमार यादव ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अगर मन में संकल्प करें कि हमें हर वर्ष पौधे लगाना है तो पानी की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। हर व्यक्ति भविष्य में कम से कम एक पौधा जरूर लगाये और उसकी परवरिश का संकल्प ले। वहीं संवेदना फाउन्डेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. धर्मवीर सिंह राही ने कहा कि इन पेड पौधे से हमें ताजी व शुद्व हवायें मिलती है, लेकिन लोग हरियाली को नष्ट कर रहे है। वही अन्तर्राष्ट्रीय साइकिल यात्री हीरालाल यादव ने कहा कि इन पौधे से हमें मौसमी फल छाया और के साथ-साथ शुद्व वातावरण व आक्सीजन प्राप्त होती है। पेड-पौधों की बदौलत स्वस्थ पारिस्थिकीय तंत्र विकसित होता है, जो प्राण वायु के लिये सबसे अहम है। इसके बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इसी के तहत सैकडों पेड लगाकर कालेज में अच्छी पहल रखी गयी है। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र यादव ने किया। इस मौके पर विजेन्द्र सिंह ठेकेदार, श्रीनाथदेव पूर्व ब्लाक प्रमुख, विवेक यादव स्वदेशी मानव सेवा समिति प्रबन्धक, दिलीय यादव चैन्नई, बबलू यादव संवेदना फाउन्डेशन, सत्यप्रकाश शर्मा प्रधानाचार्य, मोहन यादव के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।