⇒जरूरत पड़ी तो आत्मदाह का भी ले सकते हैं फैसला प्रधानमंत्री, गृहमत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री से अपने ऊपर फर्जी प्रकरण से कराएंगे अवगत
ज्ञानपुर भदोहीः योगेश चौधरी। यूपी की आदर्श विधानसभा ज्ञानपुर से लगातार चार बार चुनाव जीते भदोही जिले के सबसे लोकप्रिय जनप्रिय विधायक पंडित विजय मिश्रा ने अपने समर्थकों से खचाखच भरे जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से प्रेसवार्ता कर अपनी बात को रखते हुए आहत भरे लहजे में कहा कि हमारे ऊपर गुंडा एक्ट की कार्यवाही में बसपा सरकार के भ्रष्टाचारी पूर्व मत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद का हाथ है। उन्होंने कहा हमारी लोकप्रियता से भदोही, प्रयागराज, वाराणसी, जिले के कुछ नेता जिनमें से अधिकांश भ्रष्टाचारी नेता अपने चाल चरित्र चेहरे के कारण राजनीति के कोमा में पहुंच चुके हैं यही लोग मुझसे ईष्र्या रखते हैं और हमारे द्वारा अपने शत प्रतिशत सभी कार्यक्रमों जनसभाओं, बैठकों में आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा कराए जा रहे जनहित के विकास कार्यों की चर्चा एवं सराहना अमुमन अपने हर सभा में करते है। जिस वजह से भी भाजपा को नुकसान पहुचाने का षड़यत्र करने वाले लोग काफी बौखलाएं हुए है कि अगर कही जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज का आशीर्वाद विजय मिश्रा को प्राप्त हो रहा है। आनेवाले समय में यह हम सब के मंसूबे पर पानी फेर सकता है। विधायक ने कहा कि कुछ भाजपा विरोधी लोग भाजपा के खिलाफ गतिविधियों को चलाने का काम कर रहे है असल में उनकी मंशा अपने परिवार के ही लोगों को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की है। उन्हें लगता है कि यह काम विजय मिश्रा के रहते नहीं हो सकता है। सो उन्हें हम ही बचे है जो हमारे खिलाफ राजनीतिक खड़यत्र करने का काम कर रहे हैं। जबकि पूरा जनपद जानता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को गाली देने वाले भदोही के विधायक रविद्रनाथ त्रिपाठी का बेटा, भतीजा खुलेआम घूम रहे है।
उक्त प्रकरण गंभीर होने के वावजूद उनके खिलाफ ना तो कोई मुकदमा दर्ज किया जाता है ना ही छानबीन की जाती है। उस प्रकरण को जिला प्रशासन विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी के कहने पर दबा देते हैं। इस कारण उस पूरे मामले में उनकी काफी किरकिरी हुई और पूरे देश, प्रदेश में विधायक रविद्रनाथ त्रिपाठी के बेटे भतीजे का आडियो वायरल हुआ और दावा किया कि यह एक गरीब परिवार की जमीन को हड़पने के मकसद से किया गया जिसमें वह लोग कामयाब भी हो गये। यह घिनौना खेल जिला प्रशासन के नाक के नीचे होता रहा जब मुक्त भोगी लाचार गरीब किसान ने इस की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही तो यही विधायक रविद्रनाथ त्रिपाठी के बेटे भतीजे आदरणीय मुख्यमंत्री जी को ही सार्वजनिक रुप से मोबाइल पर ही गाली देने लगे तब पुलिस अधीक्षक साहब ने कार्यवाही नहीं किया। अब उनके ही इशारे पर हमारे फर्जी आडियो के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक जी कह रहे है। हमने स्वतः संज्ञान लिया है और छानबीन कर गुंडा एक्ट की कार्यवाही हुई है जबकि विजय मिश्रा ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि बिना मेरी वाईस, आवाज सेंपल के मिलान के ही यह कार्यवाही की गई है जो सरासर गलत है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भदोही के विधायक रविद्रनाथ त्रिपाठी व उनके बेटे भतीजे हर रोज नये नये मामले मे फस रहे हैं और अपनी किरकिरी से बचने के लिए ही यह हथकंडा अपना रहे हैं। कहा कि इसमें बसपा के लगातार हार रहे पूर्व मत्री रंगनाथ मिश्रा, राकेश धर त्रिपाठी, गोरखनाथ पांडेय की भी मिलीभगत है। यह सभी लोग बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी महराज की सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे है जिसे मैं हरगिज कामयाब नहीं होने दूंगा। इन सभी परिस्थितियों से देश के प्रधानमंत्री, गृह मत्री, उप्र के राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय न्याय प्रिय एवं तेजस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी महराज से हमारे उपर लगाए गये फर्जी तरीके से गुंडा एक्ट की कार्यवाही से अवगत कराएंगे। कहा कि मन बहुत दुखी है पिछले दस बीस सालों से हमारे ऊपर एक भी मामला नहीं है शिवाय नंदी प्रकरण को छोड़। जो पूरी तरह से फर्जी था इस मामले में माननीय हाइकोर्ट, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी मेरे ऊपर मामला नहीं बनता है कह कर खारिज कर दिया है। कहा कि हमारे ऊपर एक भी मामला ना होते देख हमारे राजनीतिक विरोधियों ने एक साजिश के तहत मुझे बदनाम करने की जो साजिश रची है उसे पूरी तरह से नाकाम कर ही दम लेगें और अपने इन विरोधियों के मिलीभगत का पर्दाफाश करेंगे जो हमे तथा सरकार को बदनाम करने की साजिश रचते है। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो विरोधियों के साजिश के फर्दाफास के लिए आत्मदाह जैसे कदम भी उठा सकते हैं। फिलहाल भदोही समेत पूरे पूर्वांचल में विधायक विजय मिश्रा पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही से एक विशेष वर्ग के लोग काफी नाराज बताए जा रहे हैं। लोगों का कहना है भदोही समेत आसपास के जिलों में भी गुंडागर्दी को विधायक विजय मिश्रा ने ही समाप्त किया है और उनके ही ऊपर फर्जी तरिके से गुंडा एक्ट की कार्यवाही सरासर गलत है। कुछ लोगों का मत है कि अगर तत्काल प्रभाव से विधायक विजय मिश्रा पर से गुंडा एक्ट जैसे मामले को समाप्त नहीं किया गया तो इसका असर आनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है।
गौरतलब हो की समाजवादी पार्टी ने विजय मिश्रा को टिकट ना देकर उनसे जो अदावत की थी उसका नतीजा यह निकला कि मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज कोशांबी, प्रतापगढ़, समेत जहां भी विजय मिश्रा का प्रभाव था वहां वहां समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था और सत्तारूढ़ होने से भी वंचित होना पड़ गया था। उस समय विजय मिश्रा को हराने के लिए कैबिनेट मंत्री समेत अखिलेश यादव अपनी पूरी ताकत झोक दिये थे यहां तक उनके भाई अनुराग यादव ने ज्ञानपुर विधानसभा में ही महीनों डेरा डाल रखां था फिर भी विजय मिश्रा को नहीं हरा पाए थे। अब लोग दवी जुबान से कहने लगे है कि कहीं भाजपा सरकार को भी विजय मिश्रा पर कार्यवाही महगी ना पड़ जाए और आगामी विधानसभा चुनाव में हार का सामना ना करना पड़े फिलहाल यह तो आनेवाला समय ही बताएगा कि राजनीति किस ओर करवट लेता है अभी तो चर्चाओं का बाजार गरम है।