मीरजापुरः सच्चिदानंद सिंह। विन्ध्यांचल परिक्षेत्र के परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थाना का उद्घाटन विधिवत पूजन अर्चन के बाद नारियल फोड़कर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा किया गया। परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद के थाना कोतवाली शहर के पुराने भवन में स्थापित किया गया है, कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत शोसल डिस्टेसिंग व गाईड लाइन का पालन करते हुए परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थाने का भव्य उद्घाटन हुआ, इसके लिए मीरजापुर,सोनभद्र व भदोही से तकनीकी रुप से दक्ष 34 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है, जिसमे 1 निरीक्षक, 2 उपनिरीक्षक, 3 मुख्य आरक्षी, 28 आरक्षी है। इन पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध का प्रशिक्षण दिया गया है व साइबर से जुड़े अपराध की पहचान करने और आईटी एक्ट प्रावधानों का भी प्रशिक्षण दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थाने में नियुक्त पुलिसकर्मियों से वार्ता की गयी और उनसे कहा गया कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम के अपराध बढ़ रहे है, इसलिए आपको अपनी तकनीकी जानकारी व सहयोग से साइबर क्राइम के रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही हेतु प्रयास करना है। परिक्षेत्र के तीनो जनपद सोनभद्र, मीरजापुर व भदोही के साइबर अपराध से संबंधित मामले जैसे एक लाख या इससे अधिक की साइबर ठगी के मामले की विवेचना साइबर थाने में होगी। अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध के सभी मामले, चाइल्ड पोर्नोग्राफी यानी बच्चों के अश्लील वीडियो, बाल यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलो की सुनवाई होगी, हैकिंग, क्रिप्टो-कैरेंसी, आॅनलाइन साइबर ट्रैफिकिंग, सोशल मीडिया संबंधी अपराध से जुड़े मामले, किसी सरकारी वेबसाइट की नकल करना या उसको प्रभावित करने का मामला आदि मामले मे कार्यवाही उक्त साइबर थाने द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन मीरजापुर, थाना प्रभारी को0 शहर सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।