Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 20 अगस्त तक अभिभावकों को जमा कराना होगा शिक्षण शुल्क

20 अगस्त तक अभिभावकों को जमा कराना होगा शिक्षण शुल्क

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक किड्स कॉर्नर स्कूल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मयंक भटनागर ने की। बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों की आवश्यक समस्याओं को सुनते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें 20 अगस्त तक सभी अभिभावकों को अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए विद्यालय में शिक्षण शुल्क जमा करना होगा। अन्यथा की स्थिति में विद्यालयों के द्वारा ऑनलाइन क्लासेज बंद कर दी जाएगी। जिसकी समस्त उत्तर दायित्व अभिभावकों का ही होगा। साथ ही जिन अभिभावकों को आर्थिक समस्या है वह स्कूल संचालकों से आकर मिले। सभी स्कूलों को यह आदेशित किया जाता है कि प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 अगस्त ही होगी। वहीं शासन एवं एसोसिएशन के द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुरूप ही प्रवेश करने होंगे। जिसमें स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं पूर्व विद्यालयों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अति आवश्यक होगा। उपरोक्त निर्णय सभी स्कूल संचालकों की सहमति से लिया गया है। जिसमें सिरसागंज, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद आदि स्कूल संचालकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में रजनी यादव, नंदिनी यादव, डॉक्टर संजीव आहूजा, रूबल मल्होत्रा, दिलीप जादौन, देश दीपक गुप्ता, मनीष द्विवेदी, देव शरण आर्य, कनिका चतुर्वेदी, चिरागुद्दीन, राजेंद्र सिंह यादव, प्रदीप जादौन, सत्येंद्र सिंह यादव, पावन शर्मा आदि मौजूद रहे।