Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन मनाई गई पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि

ऑनलाइन मनाई गई पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पालीवाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की छठी पुण्यतिथि ऑनलाइन मनाई गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि भारत के 11 वें राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है। हम उनकी छठवीं पुण्यतिथि पर शत-शत नमन करते हैं। कलाम साहब बच्चों, छात्रों और युवाओं के बहुत प्रिय थे। यूथ में भविष्य की संभावनाओं को तलाशते थे। कलाम साहब ने पूरा जीवन आविष्कारों में लगा दिया। राजनीति में रहे परंतु उनका मोटो देश के लिए कुछ नए आविष्कारों को तलाशना था। हम सबको उनके जीवन से यह प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. टीएच नकवी ने उनके योगदान पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं में ईश्वर सिंह, अमित सिंह, श्यामसुंदर, हरेंद्र, प्राची शर्मा, कशिश दुबे आदि ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया तथा उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान डॉक्टर एमपी सिंह, विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान एवं प्रोग्राम ऑफिसर मौजूद रहे।