Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विहिप  ने राम मंदिर निर्माण को 31 मंदिरों की माटी व गंगाजल भेजा अयोध्या

विहिप  ने राम मंदिर निर्माण को 31 मंदिरों की माटी व गंगाजल भेजा अयोध्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण को लेकर 5 अगस्त को आयोजित श्री राम जन्मभूमि पूजन में पूरे भारतवर्ष से पवित्र माटी एवं गंगाजल एकत्रीकरण की श्रृंखला में आज शहर के 31 मंदिरों व देवालयों से लाई गई मिट्टी की पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया और उक्त मिट्टी का कलश आरएसएस के जिला प्रचारक को सौंपा गया है।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु समस्त भारत में पवित्र माटी एवं गंगाजल एकत्रीकरण की श्रृंखला में आज हाथरस शहर के 31 मंदिरों व देवालयों से लाई गई मिट्टी की पूजा अर्चना एवं हवन श्री राम दरबार मंदिर पर किया गया और इस पूजा अर्चना एवं हवन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धर्मेंद्र द्वारा की गई। इस मौके पर जिला प्रचारक धर्मेंद्र ने कहा कि आज का दिन और आगामी 5 अगस्त अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर हम सभी गौरवान्वित और सौभाग्यशाली हैं। बरसों के उपरांत अनेकों बलिदान बड़े संघर्ष बाद यह पावन अवसर आया है। उन्होंने कहा कि 1990 के खूनी संघर्ष और 1992 का राम जन्मभूमि आंदोलन के अनेकों हुतात्मा एवं संघर्ष वीरों को नमन करते हैं और उनकी गाथा से रोमांचित हैं। आज संपूर्ण विश्व हमारे त्याग समर्पण के आगे नतमस्तक है। हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के मंदिर निर्माण में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में सुंदर वातावरण बनाने में विशेष सहयोग रहा है और 5 अगस्त को समस्त देशवासी दीपोत्सव करें खुशियां मनाएं। अपने घरों मंदिर आश्रम को सजाएं।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सूर्यवंशी, विभाग अध्यक्ष राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी एवं जिला मंत्री कैलाश कूलवाल द्वारा 31 मंदिरों की पवित्र माटी से भरा कलश जिला प्रचारक धर्मेंद्र को सौंपकर अयोध्या के लिए प्रस्थान किया गया। इस मौके पर पूजा अर्चना विद्वान एवं मठ मंदिर प्रमुख मनोज द्विवेदी द्वारा संपन्न कराई गई और राम मंदिर के निर्माण पर काव्य पाठ कर राम भक्तों द्वारा आरती उतारकर जय श्री राम, भारत माता की जय आदि के जयघोष भी किए गए। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय एवं उत्साह पूर्वक आनंद वाला बन गया।
कार्यक्रम में श्री राम दरबार मंदिर के व्यवस्थापक मनोज बूटिया, शहर अध्यक्ष मनोज वार्ष्णेय, रमेशचंद्र, गौरव अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, पदम सिंह, अमन राणा, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, मदन गोपाल वार्ष्णेय, राजकुमार वर्मा, महेश गौतम, योगेश राठौर, शिवम मिश्रा, मोहित चौधरी, हर्षित गौड, शिवम शुक्ला शामिल थे। आरती उपरांत सभी को प्रसाद का वितरण किया गया तथा जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सूर्यवंशी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। जबकि सफल संचालन जिला मंत्री कैलाश स्कूल द्वारा द्वारा किया गया।