हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस लाइन में पिछले कई दिनों से ट्रेनिंग पर आये रिक्रूट आरक्षियों की चल रही ट्रेनिंग पूर्ण हो जाने के पश्चात आज उक्त आरक्षियों की पास आउट दीक्षांत परेड पुलिस ग्राउंड पर आयोजित की गई, और इस परेड की सलामी पुलिस कप्तान विक्रम वीर द्वारा ली गई तथा इन आरक्षियों की आयोजित की गई परीक्षाओं में प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर आए आरक्षियों को पुलिस कप्तान द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में पीएसी वाहनियों के 200 आरक्षियों की ट्रेनिंग चल रही थी और इन रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग पूर्ण होने के उपरांत आज इनकी पास आउट परेड पुलिस ग्राउंड पर आयोजित की गई ,और इस परेड की सलामी पुलिस कप्तान विक्रम वीर द्वारा ली गई और पास आउट परेड में शामिल रिक्रूट आरक्षियों द्वारा सशस्त्रधारण व पूर्ण वर्दी के साथ परेड में भाग लिया गया और पुलिस कप्तान को सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षान्त परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान विक्रान्त वीर द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को शपथ दिलायी गयी व पुरस्कार विजेता आरक्षियों व प्रशिक्षण में सहयोग देने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कार वितरण किये गये, तथा आरक्षियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रामशब्द यादव व प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन ग्राउंड पर आज 200 रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग पूर्ण होने के उपरांत परेड आयोजित की गई और इस परेड की सलामी पुलिस कप्तान द्वारा ली गई। उन्होंने बताया कि इन आरक्षियों की ट्रेनिंग पूरे होने के उपरांत उन्हें अब सेवा हेतु भेजा जाएगा तथा परेड के दौरान इनडोर व आउटडोर तथा साक्षात्कार की परीक्षाएं आयोजित की गई और इन परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए आरक्षियों को सम्मानित भी किया गया है, और इन आरक्षियों को अब अपनी वाहनियों में सेवा हेतु भेजा जाएगा।