Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईद-उल-जुहा की नमाज पढ़े घरों पर

ईद-उल-जुहा की नमाज पढ़े घरों पर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ईद-उल-जुहा (बकरा ईद) की तैयारियों को लेकर आज मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर साफ सफाई कराई गई और लोगों से अपने अपने घरों में रहकर ही ईद की नमाज अता करने की अपील की गई। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी एवं जनरल सेक्रेटरी कुर्बान अली शहजादा के संयुक्त नेतृत्व में आज कमेटी के सभी पदाधिकारियों द्वारा कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया और ईदगाह परिसर की साफ सफाई कराई गई तथा सभी सदस्यों के मशविरे के मुताबिक ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्यौहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा। उन्होंने सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है, कि कोरोना महामारी के चलते ईद-उल-जुहा की नमाज सभी लोग अपने-अपने घरों पर ही अता करें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अबकी बार ईदगाह पर नमाज अदा नहीं की जाएगी तथा यह भी अपील की गई कि कोई भी जानवर अवैध न हो। अपने घरों में साफ-सफाई का ध्यान रखे, मास्क जरूर पहनें और 2 गज की दूरी बनाए रखें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ त्यौहार मनाएं। नमाज का तरीका अपने उलेमा इकराम से मालूम करें। उन्होंने समस्त जनता को ईद-उल-जुहा एवं रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की मुबारकबाद दी। इस मौके पर हाजी साबिर अब्बासी, डॉ. रईस अहमद अब्बासी, जाफर फोरमैन, मोहम्मद आबाद, मोहम्मद शकील, बिलाल अहमद, हाजी दीन हाजी कमर अहमद, मास्टर जहीर अहमद आदि मौजूद थे।