हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सीबीएसई स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की बैठक संत काष्र्णि पब्लिक स्कूल सादाबाद में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर शर्मा एवं सचिव ए. पी. सिंह की मौजूदगी में हुई। जिसमें कोरोना नामक महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के चलते स्कूलों में उत्पन्न विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया। इस समय सभी स्कूल अपनी ओर से सभी बच्चों को उच्च कोटि की गुणात्मक शिक्षा देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और उसके लिए सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास नियमित रूप से संचालित हैं।
बैठक में सभी स्कूल प्रबन्धकों ने अपने-अपने विचार रखेंऔर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सभी के विचारों को सुनने के बाद सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि इस समय ऑनलाइन क्लासेज हवाई जहाज में सफर करने के समान है। इससे आपके बच्चे कम समय में सुरक्षित घर बैठकर ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से गुणात्मक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और इसके लिए सभी टीचर्स को पहले की अपेक्षा तीन गुना मेहनत करनी पड़ रही है। इस समय कुछ लोगों के द्वारा यह भ्रान्ति फैलाई जा रही है कि स्कूल की फीस माफ हो गई है। इसकी वजह से जो सक्षम अभिभावक हैं वह भी स्कूल की फीस जमा नहीं करा रहे हैं। जबकि ऐसा कोई भी आदेश प्रशाशन की तरफ से नहीं आया है। इस समय स्कूलों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। स्कूल कहाँ से टीचर्स को वेतन दें और कहां से अन्य खर्चों को वहन करें। सभी के सामने बड़ी विकट समस्या है। ऐसी स्थिति में एक गुणवत्ता परक शिक्षा देना संभव नहीं हो सकेगा। इसलिए स्कूलों का अस्तित्व बच सके और भविष्य में हम समाज को सेवा दे सकें। इसके लिए सभी स्कूलों को अभिभावकों के सहयोग की आवश्यकता है।
इस समय कोरोना की वजह से समय खराब चल रहा है। कुछ दिनों बाद सब कुछ ठीक हो जायेगा और आप सभी के बच्चे फिर से स्कूलों में आकर पढ़ेंगे। अतः आप सभी स्कूलों का सहयोग करें।
इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिनेश सेकसरिया, जिला उपाध्यक्ष स्वंत्रत कुमार गुप्त, प्रमोद कुमार अग्रवाल, रोरन सिंह,डॉ.विकास सिंह, देवांश सिंह, सयुंक्त सचिव रनवीर पाठक, उपसचिव रजनेश कुमार, कोषाध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय, सादाबाद से इंद्र कुमार, हाथरस जंक्शन से भारतेंद्र सिंह व जी.पी.सिंह, सुमित आदि अन्य सभी प्रबंधक मौजूद थे।