उरई/जालौन, जन सामना संवाददाता। जिला ग्राम्य विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम दिनांक 19.10.2019 का बैठक की कार्यवृत्त मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव द्वारा सांसद को बिन्दुवार अवगत कराया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराये गये सड़कों के निर्माण तथा मरम्मत की जानकारी की गयी, जिसमें जनप्रतिनिधि द्वारा अपने- अपने क्षेत्रों के सड़कों के निर्माण के गुणवत्ता पर शिकायत की जिस पर सांसद द्वारा अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को सड़कों में गुणवत्ता बनाये रखने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जो सड़कें कम चौड़ी है, उन्हे चौड़ा किया जाये तथा सड़कों के अन्दर लगे विधुत पोलो को हटाकर उसकी चौड़ाई बढ़ाई जाये। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तथा अन्य सड़कों के पूर्ण कर लेने के उपरान्त उसे जनप्रतिनिधियों को भी इसके संबंध में अवगत कराया जाये। बैठक में विधुत विभाग की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा यह शिकायत की गयी कि विधुत विभाग द्वारा ऐसे ट्रांसफार्मर लगाये जाते है। जो कुछ ही घण्टों में खराब हो जाते हैं तथा उसे पुनः दोबारा ठीक करने हेतु काफी समय लगाया जाता हैं जोकि नियमानुसार 48 घण्टों के अन्दर ही नये ट्रांसफार्मर लगा दिये जाने चाहिये। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विधुत विभाग पर नाराजगी जाहिर करते हुये, कहा कि यह अवगत कराये, कि माह में कितने ट्रांसफार्मर खराब हुये तथा कितने लगाये गये उसकी सूची उपलब्ध कराये। उन्होने यह भी कहा कि बिना विधुत संयोजन के ही विधुत बिल शुरू हो जाते है जिस पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुये कहा कि जो भी विधुत संयोजन हुये है। उसकी सूची उपलब्ध करायी जाये। गौशालाओं में विधुत कनेक्शन लगाये जाने के लिये आदेशित किया गया था जो अभी तक नही लगाया गया जिसे संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मौके पर जाकर विधुत कनेक्शन लगाये जाने की कार्यवाही करे। विधुत आपूर्ति मात्र दो घण्टे की आने की शिकायत पर सांसद ने कहा कि जो भी समस्या हो उसे तत्काल ठीक करते हुये अवगत कराये। इस प्रकार बैठक में सभी बिन्दुओं की समीक्षा की गयी समीक्षा के दौरान जिन विभागों के कार्य अभी किन्ही कारणों से पूर्ण नही कराये गये उन्हे शीघ्र पूर्ण कराये जाने के कड़े निर्देश दिये गये। बैठक में फसल बीमा योजना के संबंध में किसानों को बीमा कम्पनी द्वारा उनके भुगतान की जानकारी की गयी जिस पर बीमा कम्पनी द्वारा कुछ किसानों को भुगतान नही हो पाने की स्थिति में विधायकगणो द्वारा कड़ी आपत्ति जताते हुये ,कहा कि जिन किसानों का भुगतान किया गया तथा बाकी किसानों के भुगतान के संबंध में सूची उपलब्ध करायी जाये। विधायक कालपी नरेन्द्र सिंह जादौन द्वारा बैठक में बताया गया ।कि किसानों के ट्यूबवेल लगाये जाने हेतु काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है, तथा संबंधित विभाग द्वारा काफी बिलम्ब किया जाता है और उन्हे घण्टों कार्यालय में खड़ा रहना पड़ता हैं। इसके लिये सांसद ने कहा कि किसानों की जो भी फाईले जाये उसे शीघ्र निस्तारित करे। बैठक में अधिशाषी अभियन्ता सेतु निगम के अनुपस्थित रहने के कारण जिलाधिकारी द्वारा कड़ी आपत्ति जताते हुये, उनके विरूद्व कार्यवाही किये जाने की बात कही सांसद द्वारा महात्मा गान्धी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम,विभिन्न पेंशन योजनाये, जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण नगर पालिका परिषद उरई स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ग्रामीण पेयजल योजन, आई0डब्लू0एम0पी0 एवं काॅडम योजनाए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, स्वास्थ्य विभाग सम्बन्धी योजना राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सर्व शिक्षा अभियान राज्य पोषण मिशन मध्यान्ह भोजन तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सांसद द्वारा आवश्यक दिशा.निर्देश देते हुये शत.प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सुमन निरंजन विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया स्वतंत्र देव सिंह अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह चौहान जिला विकास अधिकारी मिथलेश सचान सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।