Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीजल पर टैक्स कम करें सरकार

डीजल पर टैक्स कम करें सरकार

आगरा, जन सामना ब्यूरो। दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा वैट टैक्स को कम करते हुए डीजल पर 8 रुपए 36 पैसे कम किए जाने से अब दिल्ली में डीजल 73 रुपए 64 पैसे मिलेगा और अब पूरे देश के कई राज्यों में भी डीजल सस्ता करने की मांग उठने लग गई है। इसके साथ ही डीजल पर दिल्ली सरकार द्वारा 8.36 पैसे मूल्यों में कम किये जाने का केंद्र एवं अन्य प्रदेशो की सरकारों से भी अनुशरण करते हुए ट्रांसपोर्टरों एवं किसानों को राहत प्रदान करने की मांग ट्रांसपोर्टरों ने की है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कॉग्रेस के सहप्रवक्ता एवं ट्रांसपोर्ट चैम्बर आगरा के प्रेडिडेन्ट वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने ट्रांसपोर्टरों एवं किसानों को डीजल में 8 रुपये छत्तीस पैसे की कमी करके राहत दिए जाने पर केजरीवाल सरकार को बधाई देते हुए अन्य प्रदेशो एवं केंद्र सरकार से भी एक्ससाइज ड्यूटी एवं वेट में कमी किये जाने की पुरजोर मांग करते हैं। गुप्ता ने आगे कहा है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में 10 से 12 रूपये की डीजल के मूल्यों में की गयी बढ़ोतरी किये जाने से ट्रक गेरिजों में खड़े हो गए हैं। कारण भाड़े माल कम होने से रेट नहीं बढ़ने से ट्रिप में घाटा होने पर ट्रक मालिक गाड़ी चलाने में असमर्थ हो गया है। गुप्ता ने कहा कि 5 माह से ट्रकों की ईएमआईं नहीं जा पा रही है अगर सरकार डीजल के बढ़े हुए मूल्यों को कम नहीं कर देती है तब ट्रक सड़कों पर नहीं चल सकेंगे। गुप्ता ने केंद्र सरकार से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि बैंकों को 30 अगस्त तक ईएमआईं भरने की छूट अवधि को दिसम्बर तक की छूट को आगे बढ़ा दिए जाने की भी मांग की है।