हाथरस, नीरज चक्रपाणि। खाद्य विभाग की टीम द्वारा रक्षाबंधन के त्यौहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम हेतु खाद्य कारोबारियों के यहां पर छापामार अभियान चलाया जा रहा है, और आज खाद्य विभाग की टीम द्वारा सासनी व शहर में छापेमारी कर सैंपल भरे गए हैं।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा खाद्य आयुक्त लखनऊ के आदेश पर अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय के निर्देशन में आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह के नेतृत्व में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीम द्वारा सासनी के नगला ताल नानऊ रोड पर घूरेलाल पुत्र नत्थीलाल निवासी ऊतरा के यहां से मिश्रित दूध का सैंपल भरा गया। जबकि शहर के बागला कालेज मार्ग स्थित अवधेश पुत्र निरंजनलाल निवासी विष्णुपुरी कि उमा मिष्ठान भंडार से मिल्क केक का सैंपल भरकर भेजा गया है। इस मौके पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा दुकानदारों को हिदायत देते मिठाइयों की बिक्री खुले में न करें, और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश दिए गए।