हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि को एक मैक्स पिकअप गाड़ी में क्रूरता पूर्वक पशुओं को भर कर ले जा रहे तीन लोगों को दबोचा है और इनके कब्जे से 7 भैंस व एक मरा हुआ भैंस बरामद किया है। साथ ही उक्त लोगों की गाड़ी को भी जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक थाने के एसआई आशीष कुमार बीती रात्रि को अपनी टीम के साथ पूरे क्षेत्र में वाहनों की चैकिंग के दौरान उन्हें डायल 112 की सूचना पर सूचना मिली कि एक मैक्स पिकअप गाड़ी में पशुओं को क्रूरता पूर्वक ठूस कर कट्टी करने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। तभी पुलिस ने उक्त लोगों को पकड़ने के लिए तथा चैकिंग हेतु रोका तो उक्त लोग भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने गंगचोली पुल के नीचे से उक्त लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 भैंस व 2 भैंसा तथा एक मरा हुआ भैंस के अलावा एक मैक्स पिकअप गाड़ी संख्या यूपी 83 एटी/3101 एवं इनकी जामा तलाशी से 11 सौ रुपए बरामद किए हैं।
पकड़े गए लोगों ने पुलिस को अपने नाम राजा पुत्र हुसैन अली, पुत्र सद्दन हुसैन तथा बिट्टू पुत्र रसीद हुसैन निवासीगण मोहल्ला लालपुर, थाना रामगढ़, फिरोजाबाद बताए हैं, और पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लोगों को जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई आशीष कुमार, सिपाही जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार शामिल थे।