सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। पुलिस चौकी देदामई पर तैनात दरोगा रामबाबू शर्मा को सेवानिवृत होने पर ग्रामीणो एवं पुलिसजनों ने भावभीनी विदाई दी। विदाई समरोह के दौरान सेवानिवृत हो रहे दरोगा रामबाबू शर्मा ने पुलिस स्टाफ से कहा कि नौकरी के दौरान काफी चैकन्ना रहने की जरूरत है। अपने काम को समय पर निवटा दें, जिससे यदि कोई अफसर आए तो कमी न निकाल सके। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपराध कभी समाप्त नहीं होता। चूंकि समाज के लोग और पुलिस का चोली दामन का साथ होता है, इसलिए लोगों को भी सजग होकर अपराधी के बारे में पुलिस को बताएं जिससे अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके, इसके अलावा लोगों को चाहिए कि आपस में भाईचारा और एकता का परिचय देते हुए आपस में न झगडें। ग्रामीणों ने शर्मा को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी। वहीं पुलिस कर्मियों ने भी श्री शर्मा को पुष्पहार पहनाए और शाॅल पहनाकर विदाई दी। इस दौरान देदामई के प्रधान कांता पचौरी, भाजपा नेता कोमल सिंह तोमर, ठाकुर रघुराज सिंह, ठा०पूरन सिंह, शंकर लाल रावत, हरि कुमार रावत, रघुवीर सिंह, विष्णु स्वरूप, पुरुषोत्तम रावत, कैलाश चन्द्र रावत पुष्पेंद्र, पिंटा ठाकुर आदि मौजूद थे।