सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव जसराना में पंखे का प्लग लगाते वक्त पंखे के तार में करंट दौड गया। जिसकी चपेट में आने के कारण एक 16 वर्षीय किशोर की उपचार को ले जाते वक्त मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव जसराना निवासी पप्पू का 16 वर्षीय पुत्र मोहन पंखे में तार खाली होने के कारण प्लग लगा रहा था। बताते हैं कि तभी एक तार में बिजली का अचानक करंट दौड गया। जिससे करंट की चपेट मेंआने के कारण मोहन बेहोश और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान मोहन की चीख निकल गई। चीख पुकार सुनकर परिजन भी इकठ्ठे हो गये। किसी प्रकार मोहन को बिजली करंट से अलग किया और उपचार के लिए प्राईवेट चिकित्सक के पास ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहन की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने देर शाम बिना पोस्टमार्टम के मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।