Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मास्क न पहनने पर पुलिस ने एक हजार दो सौ वसूले

मास्क न पहनने पर पुलिस ने एक हजार दो सौ वसूले

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने कोतवाली चौराहे पर पुलिस कप्तान विक्रांतवीर के आदेश और सीओ रामशब्द यादव के निर्देश  से चलाए गये चेकिंगऔर लाॅक डाउन उलंघन अभियान के तहत करीब एक दर्जन लोगों से मास्क न लगाने पर शमन शुल्क वसूल किया और दस वाहनों के चालान काटे।एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार रविवार को एसआई शांतिशरण यादव एवं पुलिसकर्मियों के सहयोग से कोतवाली चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मास्क न लगाने पर एक दर्जन लोगों से 1200 रूपये नगद तथा लाॅक डाउन का उलंघन करने पर दस वाहनों के चालान काटे। चैकिंग के दौरान लोगों में भारी खलबली मचती रही। लोग चौराहे से चेकिंग देखते हुए दूसरे रास्तों से जाने लगे। फिर भी पुलिस ने कडीमेहनत के बाद लोगों को लाॅक डाउन का उलंघन तथा मास्क न पहनने पर सबक सिखाया।
वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा दुकानदारों को एक दिन पूर्व अवगत करा दिया था कि लाॅक डाउन के दौरान कोई भी अपने प्रतिष्ठान नहीं खोलेगा। सिर्फ अत्याधिक और त्यौहार से संबंधित जरूरत की दुकानों को ही खोला जाएगा। मगर लोगों ने प्रशासनिक आदेशों की धज्जियों उडाई तो पुलिस केा भी अपना रूख कडा करना पडा। कस्बाइंचार्ज एसआई मनोज शर्मा ने पांच दुकानदारों के चालान काटे तथा 2200 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया।