Saturday, September 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वार्षिक चुनाव को लेकर घाटमपुर बार एसोसिएशन में घमासान

वार्षिक चुनाव को लेकर घाटमपुर बार एसोसिएशन में घमासान

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घाटमपुर  बार एसोसिएशन में वार्षिक चुनाव कराने को लेकर  दो पक्षों में  माहौल  गरमा गया है। जहां एक पक्ष  वार्षिक चुनाव कराए जाने  का दबाव बना रहा है। वही दूसरा पक्ष कायदे कानून  के साथ  चुनाव कराने की बात कर रहा है। पिछले दिनों एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सीता राम सचान एडवोकेट व सदस्य अधिवक्ता संतोष कुमार त्रिपाठी, महेंद्र कुमार वर्मा एडवोकेट के द्वारा निर्वाचन अधिकारी गणों की नियुक्ति व वार्षिक चुनाव 2020-21 कराए जाने का कार्यक्रम घोषित किया गया था। जिसके अनुसार 22 अक्टूबर से 28 नवंबर020 के बीच संपूर्ण बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न कराने की तिथियां घोषित की गई है। वही वर्तमान घाटमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी एडवोकेट की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई बैठक में एल्डर्स कमेटी अध्यक्ष सीताराम सचान एडवोकेट द्वारा सोसायटी व बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की नियमावली को ताक में रखते हुए मनमानी तरीके से चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम को अवैध मानते हुए चुनाव कार्यक्रम को सिरे से नकार दिया गया है। तथा संबंधित लोगों के विरुद्ध बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र भेजे जाने तथा चुनाव कार्यक्रम निरस्त कराए जाने तथा  चुनाव कार्यक्रम को शून्य व निष्प्रभावी का प्रेस नोट जारी किया गया है। वही दूसरा पक्ष हर हाल में घाटमपुर बार एसोसिएशन का चुनाव कराए जाने की तैयारी कर रहा है।