घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बुखार से जूझ रही बालिका की गांव में ही अच्छा इलाज न मिलने से मौत हो गई, गांव में दर्जनों लोग बुखार से अभी भी जूझ रहे हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार सजेती थाना क्षेत्र के बीरबल अकबरपुर गांव में फैले संक्रामक बुखार के चलते मुनीम निषाद की पुत्री मोनी 16 वर्ष की गुरुवार सुबह बुखार से मौत हो गई। बालिका कई दिनों से बुखार से जूझ रही थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संज्ञान ना लेने से गांव की पार्वती 75 वर्ष पत्नी शिवरतन रजोल 58 वर्ष पुत्र भगवानदीन सपना 22 वर्ष पुत्री राघवेंद्र तिवारी चंदा पुत्री अहमद अली चंदन राम जानकी 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय फगुनी रामस्वरूप 56 वर्ष पुत्र राजाराम बड़के 45 वर्ष पुत्र महावीर प्रसाद हरिप्रसाद 55 वर्ष, सोनिया, गंगा राम, राम सेवक राम दुलारी आदि तमाम लोग बुखार से जूझ रहे हैं। पीड़ितों ने बताया की जाड़ा उल्टी जोड़ों में दर्द के बाद हालत बिगड़ जाती है। प्राइवेट नर्सिंग होम में लंबा चौड़ा बिल बना कर ग्रामीणों की कमर तोड़ी जा रही है। वही शासन प्रशासन चुनाव के बावजूद खामोश बैठा है।