44 शिकायतों में 5 का मौके पर निस्तारण
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में जहाँ 44 शिकायते विभिन्न विभागों की दर्ज की गई वही 5 शिकायतों का उपजिलाधिकारी की सख्ती के चलते मौके पर ही निस्तारण कराते हुए उनके द्वारा कर्मचारियों को चेताया गया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी कर्मचारी समयावधि के भीतर हर हाल में समस्या का निदान कराना सुनिश्चित करे।
रसूलाबाद में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा के सख्त तेवरों के चलते निर्धारित समय पर शुरू हुआ।उपजिलाधिकारी ने सबसे पहले मीटिंग में न वाले कर्मचारियों की जमकर क्लास लेना शुरू किया और उन्हें चेताया कि भविष्य में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। सख्ती का ही परिणाम रहा कि 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्ज 44 शिकायतों में हर बार की तरह राजस्व विभाग ही नम्बर एक पर रहा जो चिंता का विषय रहा फिर भी उपजिलाधिकारी की सख्ती से कर्मचारियों में खलबली मची रही।
इस मौके पर तहसीलदार अजीत कुमार सहित सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपाल सहित रसूलाबाद के पुलिस उपनिरिक्षक राजीव कुमार, आपूर्ति निरीक्षक रामचन्द्र व अन्य विभागों के जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद रहे।