कानपुर नगर। आज आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कानपुर एंकर्स 11 और कानपुर डीजे 11 का मैच हुआ जिसमें डीजे 11 ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में एंकर 11 ने 270 रन बनाए। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग में उतरे एंकर शिवम शुक्ला ने 62 रन बनाए तो आशीष श्रीवास्तव ने 36 रन बनाए, शिवम के आउट होने के बाद क्रीज पर आए एंकर अमन नागर ने शानदार 92 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमे और 2 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एंकर्स 11 के कप्तान अनुराग श्रीवास्तव अन्ना ने शानदार रणनीति के तहत डीजे 11 की पूरी टीम को 100 रन्स के अंदर ऑल आउट कर दिया जिसमें डीजे 11 के कप्तान अभिषेक तिवारी ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। एंकर्स की ओर से 2 विकेट अमन नागर, 2 विकेट रानू शुक्ला, 2 विकेट अन्ना, 1 विकेट अमित शर्मा व 1 विकेट शिवम शुक्ला, 1 विकेट आशीष श्रीवास्तव व अर्पित श्रीवास्तव ने लिया।
Home » मुख्य समाचार » एंकर्स 11 के कप्तान अन्ना ने डीजे 11 की पूरी टीम को 100 रन्स के अंदर ऑल आउट किया