Saturday, September 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में लगाई डुबकी

मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में लगाई डुबकी

हरिद्वार। मकर संक्रांति के मौके पर देशभर से लाखों की संख्या में हरिद्वार पहुंचे लोग सुबह कड़ाके की ठंड के बीच ही लोगों ने किया गंगा स्नान वही लाखों लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने सीसी टीवी व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा उपकरणों का भी उपयोग किया। आपको बता दें हरिद्वार मे हर की पौड़ी गंगा मां का पवित्र स्थान का केंद्र माना जाता है यहां पर लोग दूर-दूर से आते हैं मां गंगा की पवित्र धारा के बीच डुबकियां लगाते हैं अपने जीवन व अपने परिवार की खुशी के लिए मां गंगा से प्रार्थना करते हैं और तीर्थ स्थलों पर आकर वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। हरिद्वार देवभूमि में विभिन्न पौराणिक मंदिर देवस्थान पर जाकर देवी देवताओं के दर्शन करते हैं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है इसी के साथ ही भगवान सूर्य की विशेष कृपा लोगों पर रहती है और वह सुख समृद्धि का जीवन यापन करते हैं।