Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिकारी 100 दिन किये गये विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देः सीडीओ

अधिकारी 100 दिन किये गये विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देः सीडीओ

2017.06.23 06 ravijansaamnaडेरापुर ब्लाक में अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी का 29, 30 जून, 1 जुलाई को भव्य तरीके से होगी आयोजित, सघन वृक्षारोपण 5 जुलाई को: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डीएम राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने विकास भवन के सभाकक्ष में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित होने वाले कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रत्येक ब्लाक में तीन-तीन दिन अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी आदि का भव्यता के साथ आयोजन किया जा रहा है जिसे भव्य तरीके से मनाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते। उन्होंने खंड विकास अधिकारी डेरापुर को निर्देश दिये कि वे अपने विकास खं डमें आयोजित होने वाले अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी का 29,30 जून, 1 जुलाई को भव्य तरीके से आयोजित करें। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिये है कि 5 जुलाई को पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण सायं 4 बजे केन्द्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय के बीच नहर पट्टी पर किया जाना है जिसकी तैयारी भव्य तरीके से कर ले। 5 जुलाई को संघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपद के समस्त विधायक, सासंद, प्रतिनिधि सहित आयुक्त कानपुर मंडल व जिलाधिकारी भी भाग लेंगे। बैठक में दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी की गठित समिति को अधिक सक्रिय करने के निर्देश सीडीओ ने डीडीओ आदि को दिये है। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए बच्चों से स्कूल के इर्द गिर्द प्रभात फेरी निकालकर दीनदयाल उपाध्याय के संबंध में नारा व संघन वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी प्रभात फेरी के माध्यम से दे। उन्होने जनपदवासियों से कहा कि जनपद में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत सभी विकास खंडों में व जिलास्तर पर तीन-तीन दिवसीय अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी आदि का भव्यता के साथ आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सरकार की योजनाओं का लाभ ले। इसके अलावा वन नीति के अनुसार भूमि पर 33 प्रतिशत वनाच्छादन जरूरी है इस लिए अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण व उनका संरक्षण व संवर्धन करें। उन्होंने कहा कि जनपद में पं. दीनदयाल की जन्म शताब्दी समारोह के तहत 5 जुलाई को सेन्ट्रल स्कूल व नवोदय विद्यालय के बीच नहर पट्टी पर 4375 वृक्षों का रोपण किया जाना है। जिसमें जनपदवासी आये और संघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षों का रोपण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे 100 दिन के किये गये विकास कार्यो, योजनाओं आदि की प्रगति रिपोर्ट तत्काल दें। बैठक में डीएफओ डा. राजीव मिश्रा, सभी बीडीओ, एसडीएम व अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।