Wednesday, April 17, 2024
Breaking News

रक्तदान शिविर में 134 बने महादानी

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। जनकल्याण सेवा समिति द्वारा रविवार को अग्रवाल पंचायती धर्मशाला पर रक्तदान उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के स्वस्थ महादानियों द्वारा स्वेच्छा से मानव हित में रक्तदान किया। शिविर में कुल 134 महादानियों द्वारा रक्तदान किया गया।
शिविर का शुभारंभ संस्था के संरक्षक डॉ. संजीव माथुर,अश्वनी ठाकुर,संजीव लाला, अतिश राठौर,सुरेश अग्रवाल, मोहन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भारत माँ के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। डॉ. संजीव माथुर ने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि शरीर में स्फूर्ति आती है। सभी स्वस्थ लोगो को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि नगर महादानियों का नगर है। यहाँ के नागरिक सभी की मदद करने में आगे रहते हैँ। नगर के लोगो के सहयोग और प्यार से ही संस्था 134 यूनिट रक्तदान करा सकी।

Read More »

कंस मेला में फार्मासिस्ट ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

मक्खनपुर, फिरोजाबादः संवाददाता। कसबा में आयोजित कंस मेला में फार्मासिस्ट द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा सिविर आयोजित किया गया। शिविर वार्ड नंबर 5 के सभासद प्रतिनिधि डॉ. पारुल मोहन फार्मासिस्ट द्वारा लगाया गया। उद्घाटन संयुक्त रूप से अधिशासी अधिकारी अमर बहादुर सिंह और चेयरमैन प्रतिनिधि दिलीप लोधी द्वारा किया गया। जिसमें हमारे सभी सम्मानित सभासद उपस्थित रहे। वार्ड नंबर 6 के सभासद रतन सिंह बघेल का विशेष योगदान रहा।

Read More »

युवक को पेट्रोल डालकर जलाने की घटना में चार गिरफ्तार

मथुरा: जन सामना संवाददाता। गुरूवार की दोपहर को हाईवे स्थित एटीवी फैक्ट्री के सामने दिल दहलाने वाली घटना हुई थी। दिन दहाड़े एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था। घटना में युवक के पिता भी घायल हुए थे। मृतक युवक के पिता की तहरीर पर थाना हाइवे में नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके बाद शाम के समय कुछ अफवाहों के बाद लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया था। इसके बाद गांव में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडित के घर ग्रामीण जुटे और पंचायत में पुलिस से मांग की गई कि आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। रविवार को थाना हाईवे पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों ( दो अभियुक्ता सहित) को गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

62 गावों की पंचायतों लिया फैसला, अब शादियों में नहीं बजेगा डीजे

मथुरा: जन सामना संवाददाता। विवाह सगाई, लगन जैसी रस्मों पर मादक पदार्थ, शराब सेवन करने पर प्रतिबंध तथा डीजे बजाने पर रोक और कम खर्च किए जाने को लेकर रविवार को पांच पालों के 62 गांवो की पंचायत कोकिलावन में हुई। पंचायत के निर्णयों को लागू करने के लिए प्रत्येक गांव में प्रधान के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी। जो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर के श्रीमहंत प्रेमदास महाराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, महंत जानकीदास, रावतपाल के पदम सिंह बाबूजी, डीडेपाल के सरमन सिंह, लोहकना के भीम चौधरी, गठौनापाल के कश्यप देव, बैनीबाल पाल के रूपचंद, महिपाल सिंह, हेतराम पंडित देहगांव वाले समेत तमाम गांवों के प्रधान तथा ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। पंचायत में सभी ने भी सामाजिक कुरुतियों के निवारण में होने वाली पंचायत में सहयोग देने का आश्वासन दिया। पंचायत में कहा गया कि सामाजिक रस्मों में कम से कम खर्चा किया जाए।

Read More »

दशकों से सेवा कार्य में जुटा है कायस्थ समाजः ब्रजेश पाठक

लखनऊः जन सामना डेस्क। दशकों से कायस्थ समाज सेवा कार्य में जुटा है। समाज के लोग देश-दुनिया में नाम कमा रहे हैं। भाजपा पूरी तरह से आपके साथ है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने आमजन के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। हर वर्ग को इनका लाभ मिल रहा है। यह कहना है प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का।
रविवार को चिनहट में आयोजित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के होली मिलन समारोह में उपस्थित गणमान्यजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व पटल पर समाज के लोग भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं। उज्ज्वला और उजाला योजनाओं से गरीबों का जीवन रोशन हुआ है। आयुष्मान योजना, किसान निधि जैसे तमाम जनकल्याणकारी नीतियों का सभी को लाभ मिल रहा है। उन्होंने समाज से भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने का आह्वान किया।

Read More »

मोदी की गारंटी पर यूपी को यकीन, भारत को भरोसाः सीएम योगी

♦ यूपी के मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मेरठ में आयोजित जनसभा को किया संबोधित

♦ उप्र के सीएम ने मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल, कैराना से प्रदीप चौधरी, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, बिजनौर से एनडीए प्रत्याशी चंदन चौहान, बागपत से राजकुमार सांगवान के लिए मांगा जनसमर्थन

♦ मोदी सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, इसीलिए लोग बार-बार मोदी को चुनते हैंः योगी
मेरठः विश्व बन्धु शास्त्री। यह देश मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है। मोदी की गारंटी का मतलब 12 करोड़ किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि, चार करोड़ गरीबों को आवास, दस करोड़ गरीबों के घर में रसोई गैस का सिलेंडर, 12 करोड़ के घरों में शौचालय की व्यवस्था, 80 करोड़ गरीबों को फ्री राशन, 60 करोड़ गरीबों को पांच लाख की स्वास्थ्य बीमा का कवर, मोदी की गारंटी के कारण यह देश एक स्वर में बोल रहा है- फिर एक बार मोदी सरकार। यही मोदी की गारंटी है, जो कहते हैं, वो करके रहते हैं। मोदी की गारंटी पर यूपी को यकीन और भारत को भरोसा है, क्योंकि मोदी केवल सपने नहीं बुनते, हकीकत बुनते हैं, इसीलिए लोग बार-बार मोदी जी को चुनते हैं।
उक्त बातें उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी रण में रविवार को मेरठ में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन की अपील की।

Read More »

क्रिकेट मैच में मतदाता जागरूकता बैनर रहे आकर्षण का केन्द्र

मथुराः संवाददाता। पुलिस प्रशासन-11 तथा डॉक्टर्स -11 के मध्य अलंकार क्रिकेट ग्राउंड सलेमपुर रोड पर आयोजित क्रिकेट मैच में मतदाता जागरूकता बैनर एवं सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहे। पूरा क्रिकेट ग्राउंड मतदाता जागरूकता बैनरों से पटा हुआ था, जिसमें श्दिनांक 26 अप्रैल को अवश्य करें मतदानश् जैसे नारे मतदान संबंधी बड़े संदेश दे रहे थे। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने कहा कि खेल मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने के सफल माध्यम होते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में खेल बड़ी भूमिका अदा करते हैं। इनके माध्यम से दिए गए संदेश का खेल प्रेमी अनुकरण भी करते हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में अवश्य प्रयुक्त करना है।

Read More »

विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित की गई अध्यापिका

सलोन, रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। शिक्षा किसी भी देश की आधार स्तंभ होती है और शिक्षक उस स्तंभ के विश्वकर्मा। श्रीमती अशफाक जहां जो आज प्राथमिक विद्यालय सलोन में विगत 29 साल 3 माह 30 दिन से बेसिक शिक्षा परिषद के विभिन्न विद्यालयों में बड़ी लगन ईमानदारी के साथ शिक्षण कार्य करते हुए आज सेवानिवृत हुई, उनका सम्मान समारोह विद्यालय के स्टाफ द्वारा आयोजित किया। जिसमें विकास क्षेत्र सलोन के भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनका सम्मान किया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर कांमता नाथ सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि डां0 मोहम्मद जुबेर प्रवक्ता डायट एवं जगदीश प्रसाद साहू रहे। अध्यक्षता मोहम्मद अयूब खान ने की।इस अवसर पर बोलते हुए डायट प्रवक्ता ने कहा समय से विद्यालय आना अपने कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन करना श्रीमती अशफाक जहां की विशेष आदत थी विद्यालय परिवार में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इन्होंने विशेष कार्य किया। आज जिन बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, उन्हें मेडल देकर सम्मानित करके इन्होंने सराहनीय काम किया। मैं अभिभावको से अनुरोध करता हूं कि वे अपने बच्चों का शत-शत नामांकन कराये।
मुख्य अतिथि डॉ कामतानाथ सिंह ने अशफाक जहां की सेवाओ की सराहना करते हुए कहा कि मैं अपने साथी से अनुरोध करता हूं कि हमारे और समाज के लिए समय समय पर पथ प्रदर्शन का काम करती रहे।

Read More »

जनपद में 122 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित : डीएम

रायबरेली: जन सामना संवाददाता। किसानों की सुविधा को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर एक नए गेहूं क्रय केंद्र को खोला गया है , बताते चले कि जनपद में अब 122 गेहूं क्रय केंद्र स्थापित हो चुके हैं जिन पर किसान अपनी फसल को लाकर उचित मूल्य प्राप्त कर सकते हैं। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार जनपद रायबरेली में विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार खाद्य विभाग के 32, पीसीएफ के 55, पीसीयू के 19 एवं भारतीय खाद्य निगम के 08, मण्डी परिषद के 02 एवं नैफेड के 05 कुल 121 गेहूँ क्रय केन्द्रों को खोले जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिलाधिकारी द्वारा इसी क्रम में क्रय एजेंसी पीसीयू से प्राप्त प्रस्ताव के क्रम में 01 नये गेहूँ क्रय केन्द्र को खोले जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके अनुसार तहसील सदर के ब्लाक राही में 17, ब्लाक अमावां में 07, ब्लाक हरचंदपुर में 05 एवं ब्लाक सतांव में 04 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।

Read More »

परीक्षा फल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

रायबरेली: जन सामना संवाददाता। विकास क्षेत्र बछरावां के परिषदीय विद्यालयों में 20 मार्च से 27 मार्च तक वार्षिक परीक्षा संपन्न हुई, जिसके बाद आज उसका परिणाम कार्यक्रम आयोजित कर घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को प्रगति पत्र स्कूल में वितरित किए गए तथा मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। अध्यापकों ने अपने-अपने स्कूलों को खूब सजाया तथा कक्षा 5 व 8 के बच्चों के विदाई समारोह आयोजित किए गए। प्राथमिक विद्यालय गोझवा, टोडरपुर, शेखपुर समोधा, टांडा, मेहरवानखेड़ा, सुवंशखेड़ा, बबुरिहखेड़ा, सेहंगों, तमनपुर, बाछू पुर, कसरावां, कन्या राजामऊ, उच्च प्राथमिक विद्यालय रैन, शेखपुर समोधा, कलुइखेड़ा, भैरमपुर कंपोजिट इचौली, कन्नावा, खैरहनी, नीमटीकर, पहनासा, चुरूवा, सब्जी, विनायकपुर, जीगों, परीराकला, चक आदि विद्यालयों में परीक्षा फल का वितरण हुआ तथा बच्चों के विदाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ । कई विद्यालयों के छात्र तो रिपोर्ट कार्ड पाकर भावुक हो गए कि अब इस स्कूल से जाना पड़ेगा। छात्रों का कहना था कि विद्यालय के समस्त अध्यापकों से पूछना कुछ सीखने को ही मिला है।
इसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय गोझवा में कक्षा -1 से कक्षा-5 तक के बच्चों का परीक्षा फल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।

Read More »