Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2016 » December » 03 (page 2)

Daily Archives: 3rd December 2016

डी.पी.एस एवं दीप इंटरनेशनल के मध्य होगा मैच

हाथरस, जन सामना संवाददाता। डी.पी.एस. हाथरस द्वारा आयोजित प्रथम इण्टर स्कूल आमन्त्रित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डी.पी.एस. एवं दीप इंटरनेशनल के मध्य खेला जाएगा। इसी दिन बांगला काॅलेज एवं इंद्रा स्मारक का मैच भी दूसरी पाली में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के प्रतियोगिता सचिव ने आज 16 टीमों के मध्य होने वाले प्री. क्वाटर फाइनल की लिस्ट प्रेषित करी। 07 दिसम्बर 2016 को विवेकानंद बनाम रामबाग एवं एम.एल.डी.बी. बनाम ब्राइट कैरियर 08 दिसम्बर 2016 को आर.बी.एस. व आर.एल.बी.एम. एवं सेकसरिया बनाम आर.पी.एम. एवं 09 दिसम्बर 2016 को प्रतियोगिता का अन्तिम प्री क्वाटर फाइनल मैच एस.बी.एस. के मध्य एवं सीमैक्स व एस.एम.बी. एम के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल 15 दिसम्बर, 2016 को खेला जाएगा।

Read More »

शिविर में हुआ सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण

2016-12-03-05-ravijansaamnaसासनी जन सामना संवाददाता। अलीगढ़ के राधाकृष्ण वेलफेयर सोसायटी द्वारा राधाकृष्ण मार्केट कृष्णा नगर अलीगढ़ में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग सौ मरीजों के नेत्र परीक्षण किया गया। शनिवार को फीता काटकर शिविर का उद्घाटन करते हुए समाजवादी पार्टी समर्पित लोधा ब्लाक प्रमुख गिरीश कुमार ने कहा कि इस प्रकार निःशुल्क शिविर लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाली संस्थाएं वास्तव में बहुत ही पुण्य का कार्य करती हैं। सोसायटी की सचिव श्रीमती कमलेश यादव ने कहा कि राधाकृष्ण वेलफेयर जो संस्था है। वह गरीब और मजलूमों की सहायता के लिए प्रतिज्ञत है। जरूरतमंदों की सेवा में हर तरीके से समर्पित है। शिविर के माध्यम से जो लोग मंहगी जांच नहीं करा सकते हैं। उन लोगों को शिविरों के द्वारा लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय इस शिविर में करीब एक सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमे लगभग साठ मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। उन्होंने कहा कि यह शिविर प्रत्येक माह के शनिवार को एक वर्ष तक लगाया जाएगा। जिमसें निःशुल्क दवाएं भी वितरित की जाएंगी। सोसायटी द्वारा संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि शिविर में गरीब और मजलूमों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकें। इस दौरान डा. मुकेश यादव, डा. तनु शर्मा उत्तराखंड, राकेश यादव, अंजू कुमारी, ऊषा देवी, साधना, कमलेश, रंजना, पुष्पा आदि मौजूद थे।

Read More »

समाधान दिवस में आई तीन शिकायतें

2016-12-03-04-ravijansaamnaसासनी जन सामना संवाददाता। कोतवाली परिसर में लगाए गये समाधान दिवस के दौरान अधिकारी फरियादियों की राह देखते रहे। पूरे दिन में मात्र तीन फरियादियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। शनिवार को कोतवाली में लगाए गये समाधान दिवस के दौरान गांव नगला विजैया निवासी बनवारी लाल ने शिकायत की कि दबंगों ने चकरोड पर कब्जा कर लिया है। गांव गढ़ौआ के स्वामीचरन ने शिकायत की कि उसके खेत पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। विरोध या शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। तीसरी अन्य शिकायत में गांव सितहारी के जय सिंह ने शिकायत में कहा कि वह निर्धन परिवार से ताल्लुक रखता है। उसे सन् 2009 में आवासीय पट्टा विधिवत सत्तर गज का दिया गया था। जिस पर उसे काबिज कर दिया गया था। मगर अपने आवंटन को पक्का एवं बाउंड्रीवाल करा रहा है, तो दबंगो द्वारा उसे रोका जा रहा है। आवंटन के निकट प्लाट वालों ने काफी रकबा कम कर रखा है। जिससे पीडि़त की काफी क्षति हो रही है। इस दौरान एसडीएम ओमवीर सिंह, एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी, एसएसआई प्रवीन कुमार सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र गौतम, लौहर सिंह, रामबाबू शर्मा, प्रदीप यादव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र कुमार,जयवीर सिंह, रामकुमार, आदि मौजूद थे।

Read More »

छात्रवृत्ति आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका

12 दिसम्बर तक आवेदन जमा करे। 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु छात्रवृत्ति के पोर्टल http:scholarship.up.nic.in पर छात्र के लाॅगिन से आवेदन की स्थिति को जानने के लिये यहां क्लिक करें आप्शन पर जाना है। उक्त लाॅगिन पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, राज्य इकाई, लखनऊ से डाटा स्क्रूटनी के उपरान्त संदेहास्पद डाटा को 03 दिसंबर 2016 से 09 दिसंबर तक छात्रों को आवेदन में त्रुटि सुधार करने हेतु पुनः एक अवसर देते हुए खोला गया है। उक्त संदेहास्पद डाटा से संबंधित बिन्दु ही छात्र को एडिट करने के लिए उपलब्ध है।
छात्र के लागिन पर आनलाइन आवेदन पत्र की स्थिति में छात्र के आवेदन पत्र के बारे में पूर्ण विवरण अंकित होगा, जिसमें पीएफएमएस के द्वारा बैंक खाते के सत्यापन की स्थिति भी प्रदर्शित हो रही है। यदि बैंक खाता गलत होता है तो उसे सही करने का आप्सन भी संदेहास्पद डाटा में छात्र के लागिन पर उपलब्ध है। प्रारंम्भिक आवेदन के बाद आवेदन पत्र संसोधित करें एवं संस्था हेतु आवेदन प्रिन्ट करें के आप्सन उपलब्ध है। इसी प्रयोग करके छात्र को अपना सही आवेदन पत्र यथाशीघ्र अंतिम रूप से 12 दिसंबर तक संस्था में जमा करना होगा। संदेहास्पद आवेदन पत्रों को सही करके छात्र द्वारा जमा करने के उपरांत संस्था द्वारा प्रत्येक स्थिति में 15 दिसंबर तक अग्रसारित करना होगा।

Read More »

देशी शराब व तमंचा सहित गिरफ्तार

सासनी जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से एक युवक को तमंचा और दूसरे को अवैध रुप से बेचने को ले जा रहे देशी शराब के पौवा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शनिवार की सुबह एसआई लौहर सिंह शांति व्यवस्था हेतु अपने हमराह रामप्रकाश और दुष्यंत के साथ गांव कौमरी की ओर गश्त पर थे। तभी उन्हें गांव के बम्बा के निकट एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जो एसआई को देखकर भागने लगा। एसआई ने दौड़ लगाकर भाग रहे युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी के दौरान एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ आम्र्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पकड़े गये युवक ने पूछताछ में पुलिस को अपना नाक पुष्पेन्द्र उर्फ बाबू पुत्र ओमप्रकाश निवासी ततारपुर बताया है। वहीं दूसरी ओर एसआई रामबाबू शर्मा ने गश्त के दौरान गांव बसगाई चैराहे से राजकुमार उर्फ पंकज पुत्र शंकरलाल को अठारह पौवा देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।

Read More »

लीडरशिप के लिए कवियों, शायर, पत्रकार, लेखको के वातावरण को भी जाने

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लीडरशिप के गुण परस्पर सम्पर्क लोगों, समुदाय के बीच से निकल कर आते है। अच्छे विचार, जानकारी में गुणवत्ता व मानक का होना जरूरी है। जिस प्रकार गुलामी, अशिक्षा, असमानता, पूॅजीवाद और सम्प्रदाय के विरूद्व कवियो, शायरो आदि ने एक वातावरण तैयार कर प्रमुख भूमिका अदा की है। उसी प्रकार परिस्थितियो के अनुसार परिवर्तन से सम्बन्ध, कार्यो, विचारधारा लाकर, अच्छा लीडर बना जा सकता है। लीडरशिप के लिए पारदर्शिता निष्ठा व ईमानदारी से टीम भावना के साथ समय प्रबन्धन जरूरी है। यह जानकारी विकास भवन में विगत चार दिन से चल रहे टीटीएफ ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर अबरार अब्बासी तथा अब्दुल रहमान चिश्ती ने प्रशिक्षण में दी। उन्होने कहा कि लीडर को नकारात्मक सोच को अपने करीब नही आने देना है उसे मन मस्तिक में हमेशा सकारात्मक सोच व ऊर्जा से भरपूर रहना है। प्रशिक्षण को एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर, डीडीओ आर आर मिश्र सहित अनेक अधिकारियो ने लिया। इस मौके पर डिप्टी डीएफओ मुकेश शर्मा, उपकृषि निदेशक, सेवायोजन अधिकारी, डीएसओ, एएमए, अधिषाशी अभियंता सिचाई, डीसी मनरेगा, डीआईओएस आदि ने अपने विचार शेयर कर बेहतर लीडरशिप को कैसे तैयार किये जाये बताया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एडीसूचना प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांगो को मिली बैशाखी व छड़ी

दिव्यांगों ने शेयर किये अपने अनुभव
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला विकलांग जन विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा विकास भवन के सभाकक्ष में विश्व विकलांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकलांग जनों को बैशाखी, छड़ी आदि मुहैया कराई गई। कई दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं के साथ ही अपने अनुभवों को भी साझेदारी किया। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि प्रत्येक दिव्यांग में भी अन्य की की भाॅति कोई न कोई प्रतिभा होती है। जरूरत है इसे समझने जानने की आलस्य त्यागकर इच्छाशक्ति को जागृत कर आत्मविश्वास के साथ रचनात्मक कार्यकर सर्वागीण विकास कर समाज व देश की सेवा में लगाया जाये। प्रतिभा की पहचान जानकर उसका पूरा उपयोग किया जाये। प्रदेश सरकार ने विकलांगजनो के लिए अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों को चला रखा है हम सबको चाहिये कि सरकारी योजनाओं, लाभपरक कार्यक्रमों का लाभ उन तक पहुॅचाया जाये।

Read More »

एक माह में पुल निर्माण पूरा हो जाना चाहिए- मण्डलायुक्त

2016-12-03-01-ravijansaamnaकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सी० ओ० डी० पुल निर्माण कार्य में ठेकेदार पूरी तरह से असफल हो चुका हैं अतः अब विभाग को ही कार्य कराना होगा और पुल निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन समन्वयक उच्च विकास समिति नीरज श्रीवास्तव द्वारा की जायेगी। पुल निर्माण का कार्य एक माह में पूरा करना हैं ताकि जनता को जाम से राहत मिल सकें। जिलाधिकारी यह सुनिश्च्चित करें यदि कार्य में किसी प्रकार की ढिलायी मिले तो ठेकेदार के विरुद्ध एफ० आई० आर० करा दी जाये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित सी० ओ० डी० पुल निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए दिये। उन्होंने समीक्षा में पाया कि जुलाई 2015 में निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन अभी तक पूरा नही हों पाया इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि पुल फोर लेन का तैयार होना हैं लेकिन जनता के हितो को देखते हुए दोनों तरफ से दो – दो लेन का पुल चालू करा दिया जाये, इसके लिये उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यू डी० नेशनल हाईवे ए० के० गुप्ता को निर्देशित किया कि वह पुल पर एवं लिंक रोड पर मिट्टी डालने का कार्य स्वयं कराये और जो भी खर्चा आये उसे ठेकेदार को दी जाने वाली रकम से काट लें ।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा में पाया कि कानपुर की तरफ पुल पर एक स्पेन पड़ना है इसी प्रकार इलाहाबाद वाली साइड पर दो स्पेन पड़ना हैं इनमे डाले जाने वाले गर्डर तैयार हैं। पुल का ठेका 38.66 करोड़ रूपये का हुआ है और यह ठेका मेसर्स एस० एच० इन्फ्राटेक प्रा० लि० जगदीशपुर (अमेठी) द्वारा लिया गया है, और इसके एम० डी० शकील हैं। मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियन्ता को यह भी निर्देशित किया कि मिट्टी डालने के कार्य में यदि डम्परो की कमी पड़ती है तो उनको बताये कही न कही से डम्परों की व्यवस्था करा दी जायेगी।

Read More »

राष्ट्र गान देशभक्ती की चेतना अवश्य जगाएगा

हम सभी अपने माता पिता से प्रेम करते हैं उनका सम्मान करते हैं। हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि अपने दिन की शुरुआत हम अपने से बड़ों का आशीर्वाद लेकर करें और उनका स्मरण उनका आशीर्वाद लेने का कोई दिन अथवा समय निश्चित नहीं है हम जब भी चाहें ले सकते हैं  किसी विशेष दिन का इंतजार नहीं करते कि अपने जन्मदिन पर ही लेंगे या फिर नए साल पर ही लेंगे तो फिर यह देश जो हम सबकी शान है हमारा पालनहार है उसके आदर उसके सम्मान के दिन सीमित क्यों हों उसके लिए केवल कुछ विशेष दिन ही निश्चित क्यों हों ?

” एक बालक को देशभक्त नागरिक बनाना आसान है बनिस्बत एक वयस्क के क्योंकि हमारे बचपन के संस्कार ही भविष्य में हमारा व्यक्तित्व बनते हैं।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सिनेमा हॉल में हर शो से पहले राष्ट्र गान बजाना अनिवार्य होगा।हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है और चूँकि हम लोग अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति बेहद जागरूक हैं और हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हासिल है तो हम हर मुद्दे पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हैं और किसी भी फैसले अथवा वक्तव्य को विवाद बना देते हैं, यही हमारे समाज की विशेषता बन गई है। किसी सभ्य समाज को अगर यह महसूस होने लगे कि उसके देश का राष्ट्र गान उस पर थोपा जा रहा है और इसके विरोध में स्वर उठने लगें तो यह उस देश के भविष्य के लिए वाकई चिंताजनक विषय है।
“राष्ट्र गानदेश प्रेम से परिपूर्ण एक ऐसी   संगीत रचना जो उस देश के इतिहास  सभ्यता संस्कृति एवं उसके पूर्वजों के संघर्ष की कहानी अपने नागरिकों को याद दिलाती है । “राष्ट्र गान जिसे हम सभी ने बचपन से एक साथ मिलकर गाया है , स्कूल में हर रोज़  और 26 जनवरी 15 अगस्त को हर साल।

Read More »

छप्पन इन्ची वक्ष

छप्पन इन्ची वक्ष

मोदी मोदी रट रहा, मिलकर सकल विपक्ष।
लेकिन जिद छोड़े नहीं, छप्पन इन्ची वक्ष।।
छप्पन इन्ची वक्ष, नहीं वह झुके झुकाये।
कैसे बचे बजूद, विपक्षी सब पगलाये।।
बची-खुची थी साख, विपक्षी-दल सब खो दी।
राम राम ज्यों जपें, ‘‘राजगुरु’’ मोदी मोदी।।

राजनीति का निम्न स्तर
सकल विपक्षी दल हुए, अब इतने लहलीट। (बे-शरम)
सेना को मुद्दा बना, लगे बचाने सीट।।
लगे बचाने सीट, सु-श्री ममता बौराई।
कहती पूछे बिना कुमुक तैनात कराइ्र्र।।
समझे दूजा देष, ‘‘राजगुरु’’ गायब अकल।
निम्न स्तर पर उतरे, विपक्ष के नेता सकल।ं

Read More »