Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2016 » December » 08 (page 2)

Daily Archives: 8th December 2016

राजा महेन्द्र प्रताप को किया याद

मुरसान, जन सामना संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता चौ. संजय सिंह की अध्यक्षता में राजा महेन्द्र प्रताप विचार संघ के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन कवि सबरस मुरसानी ने रचनाओं के माध्यम से किया और बैठक में उपस्थित लोगों को व्यंग्यों से खूब गुदगुदाया। संघ के अध्यक्ष चौ. कप्तान सिंह ठेनुआ ने विचार व्यक्त किये। चौ. संजय सिंह ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिये जिला कार्यकर्ताओं ने मेहनत की उन सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया और डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
बैठक में मंडल अध्यक्ष रामगोपाल सिंह, डा. गोपाल सिंह टेनुआ, चौ. रामकुमार वर्मा, रविन्द्र सिंह कुशवाहा, महामंत्री वीरपाल सिंह, राजकुमार शर्मा, मुकेश कुमार वशिष्ठ, कंचना प्रधान रामकिशन सिंह, प्रमोद चैधरी, हरवीर सिंह ठेनुआ, गोपाल सिंह फौजी, रोहिताश सिंह, दिगम्बर सिंह आदि उपस्थित थे।

Read More »

पुलिस बर्वता को लेकर शिक्षकों ने निकाला मौन जलूस

2016-12-08-03-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। ऑल टीचर्स एम्पाइज वेलफेयर ऐसोसिएशन (अवेटा) के अव्हान पर पुरानी पेंशन को लेकर विधानसभा भवन के सामने पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के दौरान शिक्षक की हुई मौत के बाद कस्बा में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर पुलिस कार्रवाई का विरोध जताया तथा तहसील तक मौन जलूस निकालकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि ऑल टीचर्स एम्पाइज वेलफेयर ऐसोसिएशन (अवेटा) के अब्हान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हजारों की संख्या में लखनऊ पहुंचे शिक्षक विधान सभा भवन का शांतिपूर्ण घेराव कर रहे थे। तभी पुलिस ने शिक्षकों पर लाठी चार्ज कर दिया जिसमें कुशीनगर के श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज में तैनात सहायक अध्यापक रामशीष वशिष्ठ की मौत हो गई। करीब एक दर्जन से अधिक शिक्षक घायल हो गये। जिसमें कई शिक्षक जिंदगी मौत से लड़ रहे हैं। इसी विरोध में शिक्षकों ने के.एल. जैन इंटर कालेज में एकत्र होकर पुलिस द्वारा किए गये लाठी चार्ज की घोर निंदा की और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। शिक्षकों ने कालेज परिसर से तहसील तक मौन जलूस निकाला। तहसील पहुंचकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाई जाए और घायल शिक्षकों का उचित उपचार सरकारी खर्चे पर कराया जाय। साथ ही उन्हें फौरन आर्थिक मदद दी जाए। ज्ञापन में कहा है कि कर्मचारियों और शिक्षकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तथा शिक्षक की शहादत का सम्मान करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रुप से के.एल. जैन इंटर कालेज प्रधानाचार्य डा. दीपक जैन, कन्या इंटर कालेज प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, आशीष दुबे, धर्मेन्द्र सिंह यदुवंशी, भानु प्रताप सिंह, कुश कटारा, रामनरेश शास्त्री, राजेश मौर्य, संजय कुमार यादव, प्रमोद शर्मा, मनोज शर्मा, योगेन्द्र सिंह पचहरा, सी.बी. सिंह, मनोज दुबे, अंबुज जैन, यशपाल सिंह, विजय बहादुर सिंह, डा. लीना रस्तोगी, शिव पाल सिंह, रचना रानी, अर्मिला वर्मा, श्वेता सिंह, अरुण कौशिक, यज्ञदत्त शर्मा, सुधा शर्मा, अतुल वर्मा, आदि सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Read More »

कोतवाली में खड़े वाहनों की नीलामी सोमवार को

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोवताली परिसर में खड़े कंडम और लावारिस वाहनों की नीलामी 12 दिसंबर दिन सोमवार को प्रातरू दस बजे की जाएगी।
गुरुवार को यह जानकारी देते हुए एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि काफी समय से कोतवाली में लावारिस और कंडम वाहन पड़े हैं। जिनकी नीलामी 12 दिसंबर दिन सोमवार को प्रात: दस बजे की जाएगी। इच्छुक खरीददार नीलामी में बोली बोल सकते हैं।

Read More »

बेटे को ले गये बहला फुसलाकर

सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव ततारपुर छौंक से किशोर को गांव के ही दो युवक बहला फुसलाकर ले गये उसके साथ घर के जेबरात बेच आए। शिकायत करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित पिता पुलिस के दरवाजे पर चक्कर काट रहा है।
गांव छौंक ततारपुर निवासी पीड़ित पिता हरीशंकर के अनुसार उसके बेटे प्रदीप को गांव के ही दो युवक राकेश पुत्र सुरेश चंद्र, पुष्पेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश बहला फुसला कर ले गये थे। साथ में उसके पुत्र द्वारा घर में रखी सोने की चूडियां तथा पांव में पहनने की चांदी की पायजेब अपने साथ ले गये। और सारा सामान बेच दिया। उसके बाद गांव के दोनों युवक उसके पुत्र सहित गांव लौट आए। और उसके पुत्र से कहा कि घर में पीतल की चूडियां रख देंगे। जिससे किसी को शक नहीं होगा। इसकी शिकायत जब पीड़ित पिता हरीशंकर ने कोतवाली में की तो पुलिस ने तहरीर तो ले ली मगर कोई कार्रवाई नहीं की। एक युवक को पुलिस ने तमंचे में जेल भेज दिया। वह युवक दो दिन बाद जेल से छूट आया। पीड़ित पिता पुलिस की ड्योढ़ी पर दिन रात चक्कर लगा रहा है। मगर पुलिस युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे उसके जेबरातों का पता चल सके।

Read More »

तमंचा सहित गिरफ्तार

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गांव ममौता खुर्द के निकट से मय तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गुरुवार की सुबह एसआई रामदास पचैरी गांव ममौता खुर्द की ओर शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें गांव के बाहर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे टोकने पर वह भागने लगा। मगर एसआई ने पीछा कर व्यक्ति को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी के दौरान एक तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गये। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर व्यक्ति को जेल भेजा है। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम राकेश पुत्र सूरजपाल निवासी ममौता कलां बताया है।

Read More »

मधुर वाणी से मिलती है सर्वत्र विजय-राजूगिरी महाराज

सासनी, जन सामना संवाददाता। मनुष्य के मुख से निकले शब्द ऐसे वाण हैं, कि जिसकी वजह से इंसान, या तो दिल में उतर जाता है, या फिर दिल से उतर जाता है। क्यों कि तालाब सदा कुएं से सैंकड़ों गुना बड़ा होता है फिर भी लोग कुएं का ही पानी पीते हैं, क्योंकि कुएं में गहराई और शुद्धता होती है। मनुष्य का बड़ा होना अच्छी बात है। लेकिन उसके व्यक्तित्व में गहराई और विचारों में शुद्धता भी होनी चाहिए तभी वह महान बनता है।
गुरुवार को यह बातें रुदायन जसराना रोड स्थित भट्टा वाले श्री हनुमान जी मंदिर परिसर में हुए सत्संग के दौरान श्री राजू गिरी महाराज ने बताईं। उन्होंने बताया कि ज्ञानी होना अच्छी बात है मगर प्रेमी होना उससे भी श्रेष्ठ। आप सम्पूर्ण जगत का ज्ञान रखते हैं यह उतना मूल्यवान नहीं जितना आप सम्पूर्ण जगत को प्रेम करते हैं। राम चरित मानस में आया है कि, ज्ञानी होने पर यदि आपको प्रभु चरणों में प्रेम नहीं है तो वह ज्ञान शोभा हीन है। ज्ञानी के लिए जगत में कोई अपना नहीं है, प्रेमी के लिए पूरा जगत ही उसका है। ज्ञानी संसार से मुक्त होना चाहता है मगर प्रेमी सारे संसार को कृष्णमय मानकर उसकी सेवा करना चाहता है। ज्ञान में जीव परमात्मा को जानता है और प्रेम में परमात्मा जीव को जानते हैं। ज्ञान पुष्प है और प्रेम सुवास है। प्रेम में जियो, प्रेम ही साधना की पूर्णता है। प्रेम ही ज्ञान का शिखर है, योगी ना बन पाओ कोई बात नहीं मगर प्रेमी बन जाओ तो श्रीकृष्ण गोपियों की तरह एक दिन द्वार पर माखन मांगने आ जायेंगे। इस दौरान गोविंद प्रसाद शर्मा, अनिल उपाध्या, प्रमोद शर्मा, बलभद्र शर्मा, शत्रुघ्न वशिष्ठ, मनोज शर्मा, शिवशंकर शर्मा, राजकुमार, त्रिलोक चंद्र, अमित शर्मा, सुन्ना लाल शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, श्रवण कुमार पाठक, प्रशांत पाठक, ह्रदयशंकर पाठक, मनोज मिश्रा, देवेन्द्र कुमार, राजवीर सिंह, यतेन्द्र शर्मा आतद मौजूद थे।

Read More »

जनपदों के पुलिस प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा/गोष्ठी की गयी

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज कानपुर परिक्षेत्र, राजेश डी0 मोडक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर द्वारा परिक्षेत्रीय पुलिस कार्यालय में सभी जनपदों के पुलिस प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा/गोष्ठी की गयी जिसमें कानपुर नगर व इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आकाश कुलहरि एवं शिवहरि मीना तथा कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज एवं फतेहगढ़ के पुलिस अधीक्षक क्रमशः प्रभाकर चैधरी, अतुल शर्मा, दिनेश कुमार पी0 तथा सुभाष सिंह बघेल द्वारा गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया। डीआईजी राजेश डी0 मोडक, द्वारा अपराध नियंत्रण-विशेष रूप से डकैती, लूट, चैन स्नैचिंग, वाहन चोरी, अन्य चोरी, महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों में कार्यवाही किये जाने पर जोर दिया, साथ ही साथ आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से विभिन्न स्तरो से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों में की गयी कार्यवाही की समीक्षा, सीसीटीएनएस प्रणाली के द्वारा की जा रही कम्प्यूटरो में मुकदमों की आॅन लाईन फीड़िंग, विधान सभा 2017 के आम चुनाव में अब तक की गयी तैयारी सोशल मीडिया नेटवर्क की समीक्षा, थानो पर लम्बित विवेचनाओं, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, अनावरण हेतु शेष अभियोगो का अनावरण किये जाने, उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये टारगेट के अनुसार कार्यवाही एवं गैर जमानतीय वारण्टो की स्थिति तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी पर भी जोर दिया।

Read More »

मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते मण्डलायुक्त

2016-12-08-02-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। बच्चों को कुपोषण से रोकने के लिये डब्ल्यू० एच० ओ० द्वारा अमृत योजना में पौष्टिक आहार देने हेतु देशी नुक्से का प्रयोग कर उन्हें एक माह के अन्दर लगभग डेढ़ किलों वजन एवं ऊचाई बढाने में सफलता प्राप्त की। मण्डल आंगनवाणी केन्द्रों पर शिशुओं/बच्चों के वजन तौलने की मशीनें अवश्य होनी चाहिये और उनका प्रयोग आशाओ को आना चाहिये। मण्डल के सभी जनपद साईकिल वितरण योजना में साइकिलों का वितरण करें, हाई स्कूल/इण्टर पास छात्रों में लैपटॉप वितरण कराये। इस माह कि 18 तारीख को मण्डल के सभी जिलो में अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाया जाये । उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये। उनके द्वारा 80 से अधिक योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक दिवस सम्बन्धित जिले के जिलाधिकारी की अध्य्क्षता में मनाया जाये और उसमे सभी जनप्रतिनिधियो को, लाभर्थोयों को, जनता एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को बुलाया जाये। शासन द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण हेतु शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक एवं उनके विकास के हेतु चलायी योजनाओं पर प्रकाश डाला जाये और सम्बन्धित सभी विभागों का सहयोग लिया जाये जिनकी योजनाओं से पात्रों को लाभन्वित किया जा रहा हैं । मण्डलायुक्त ने बच्चों के लिए चलायी जा रही अमृत योजना में अपर निदेशक चिकित्सा को निर्देशित किया कि वह मण्डल के प्रत्येक जिले में 10-10 गाँव चयन कर वहां मिश्रित आहार जिसमें नारियल तेल, भुना चना, मुगफली एवं देशी गुड़ बटवाये मिश्रित आहार पर उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये ताकि शासन को नव प्रयोग के बारे में अवगत कराया जाये और प्रदेश स्तर पर इसे लागू कराकर अनटाइड फण्ड से उपयोग कराया जा सकें। इसके साथ ही जनता में इस फार्मूले का वृहत प्रचार प्रसार भी कराया जाये। मण्डलायुक्त ने समीक्षा में पाया कि शादी अनुदान हेतु गरीबो को दिये जाने वाली योजनाओं में शासन स्तर से बढ़ोतरी हो चुकी हैं अतः जो भी गरीब अनुदान हेतु आये तो उसे अनुदान दिया जाये। समाजवादी पौष्टिक आहार योजना में उन्होंने पाया कि मण्डल में लगभग 4 लाख विद्यार्थियों में पौष्टिक आहार का वितरण हुआ बैठक में उपस्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि पौष्टिक आहार उन्ही छात्रों को दिया जाता हैं जो छात्र स्कूल में उपस्थित होते हैं। उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति में मण्डलायुक्त ने संयुक्त निदेशक को निर्देशित किया कि वह 213 नये उर्दू अध्यापकों का वेतन भी 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के अवसर पर दें।

Read More »

सफाई कर्मियों को दिए गांवों को ओडीएफ कराने के गुर

स्वयं में पैदा घृणा का भाव ही करा सकता है खुले में शौच जाने की प्रक्रिया से मुक्त-डीएम
गांवों में खुलेआम अधनंगे शौच करते महिलाओं, पुरूषों को उनके इस कृत्य के प्रति करें शर्मिन्दा-कुमार रविकान्त सिंह
2016-12-08-01-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम (सीएलटीएस) के अन्तर्गत सफाई कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अकबरपुर महाविद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने आव्हान करते हुए कहा कि ग्रामों में भ्रमण करें। सुबह तथा शाम के समय अधनंगे रूप में बैठे शौच करते महिलाओं व पुरूषों को बेधड़क होकर रोकें तथा उनसे खुले में अधनंगे बैठकर शौच करने को लेकर स्वयं तथा गांवों की इज्जत की नीलामी का प्रदर्शन न करें। जनपद को ओडीएफ बनाने में सफाईकर्मी अपने कार्यों के माध्यम से जनपद को ओडीएफ करने में आगे आएं तथा सबसे पहले जनपद को ओडीएफ बनाकर एक नया इतिहास रचें। अब समय आ गया है कि खुले में शौच करते बेशर्म अधनंगे लोगों को शर्मिन्दा कर उन्हें खुले में शौच जाने से रोकें। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने उपस्थित सफाई कर्मियों से कहा कि वे जिन ग्रामों में तैनात हैं वहाॅं पर सुबह व शाम के वक्त अवश्य रूकें। प्रशासन उनके रूकने की व्यवस्था कर रहा है तथा प्रतिदिन ऐसे लोगों को शर्मिन्दा करें जो खुले में शौच करता है। सुबह-शाम अपनी टीम निगरानी कमेटी तथा गांव के प्रबुद्ध व जागरूक लोगों के साथ ऐसे स्थानों पर जाएं पर लोग खुले में शौच करते हैं। उन्हें खुले में शौच जाने से रोककर इज्जतदार बनाएं ताकि गांव, समाज व देश इज्जत की निगाहों से देखा जाए। गांव पूर्णतः ओडीएफ होने पर वहाॅं तैनात सफाईकर्मी को प्रशासन की ओर प्रशस्तिपत्र तो मिलेगा ही साथ ही उसकी चैतरफा प्रशंसा भी होगी। डीएम ने सीडीओ को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण निरन्तर दें इसके लिए 11, 12 व 13 दिसम्बर को अकबरपुर महाविद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम जो सम्भावित है, में बुलाएं तथा पूरी तरह से प्रशिक्षित करें। गांव में सफाई कर्मियों को किसी भी प्रकार से झगड़ा इत्यादि नहीं करना है, अपनी बात को इस प्रकार से रखना है कि खुले में शौच जाने वाला उसकी बात को सुनकर शर्म से पानी-पानी हो जाए तथा खुले में शौच न करने का संकल्प ले। सफाईकर्मी गठित निगरानी कमेटी के सदस्यों आदि को प्रशिक्षित कर ओडीएफ मिशन को आगे बढ़ाकर नया इतिहास रचने के साथ ही पुण्य का कार्य भी करें। इसके लिए सभी को जी जान से इस कार्यक्रम में जुटना है तथा संकल्प को आगे बढ़ाना है। गांव में बात करें, अभियान चलाएं, पूर्ण मनोयोग से इस कार्यक्रम में भागीदारी करें ताकि सम्पूर्ण गांव के निवासियों को उनकी बात समझ में आए तत्पश्चात ही गांव के लोग इज्जत को ढककर सहयोग करेंगा।

Read More »

मन्त्री ग्राम्य विकास 09 दिसम्बर को जनपद में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समाजकल्याण, पिछड़ावर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित पुत्रियों की शादी अनुदान योजना के लाभार्थियों का विवाह हेतु देय अनुदान रू0. 20,000/-प्रति लाभार्थी स्वीकृतपत्र/परिचयपत्र वितरण किए जाने का कार्यक्रम अरविन्द कुमार सिंह गोप मन्त्री ग्राम्य विकास विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर कानपुर देहात के सभागार में 09 दिसम्बर 2016 को प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा।

Read More »