Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2016 » December » 10 (page 2)

Daily Archives: 10th December 2016

करोड़ों की सड़क योजनाओं का परिवहन मंत्री ने किया शिलान्यास

प्रमुख चैराहों पर बनेगा फुट ओवरब्रिज भाजपाईयों  ने किया जोरदार स्वागत-उमडी हजारों की भीड़
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के उसायनी मार्ग जरौली कलां पर आयोजित शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने 100 करोड़ की योजनाओं की सौगात जनपद को दी। इस दौरान सर्वप्रथम उनके द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। मंच को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि जनपद से विधायक मनीष असीजा, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने जो समस्यायें बतायीं थीं उनको देखते हुये जलेसर मार्ग के अलावा प्रमुख चैराहों में सुहागनगर, सुभाष तिराहा, जाटवपुरी, आसफाबाद, नगला बरी, रसूलपुर पर मार्ग निर्माण के साथ सौंदर्यीकरण होगा। उन्होंने कहा कि जनपद के सुभाष तिराहा, जाटवपुरी, आसफाबाद, नगला बरी चैराहा पर फुट ओवरब्रिज बनेगा। राजमार्ग संख्या-2 का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। पौधाकरण होगा। जिसकी अनुमानित लागत तीस करोड़ रूपये है। उन्होंने कहा कि आगरा से जलेसर-हाथरस राष्ट्रीय महामार्ग का निर्माण होगा सीमेंट की मजबूत सड़क वे देंगे जिसका खर्चा तीन सौ करोड़ का होगा। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय महामार्ग की योजनानुसार दो लाख करोड़ के रोड, जलमार्ग भी बनेंगे। वाराणसी में 1600 करोड़ के जलमार्ग बनने जा रहे हैं। 

Read More »

जन जागरूकता व शिकायती शिविर का आयोजन

2016-12-10-04-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर बर्रा 2 स्थित में मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकार सुरक्षा एंव संरक्षण आर्गनाइजेशन द्रारा जन जागरूकता व जन शिकायती शिविर का आयोजन किया गया इस संस्था के कानपुर प्रभारी विनोद वर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश द्रारा लोगों को उनके अधिकार के विषय में जानकारी दी गयी। बताया गया कि सरकारी सुविधाएं न मिलना भी मानवाधिकार का उल्लंघन है। अमूमन लोग पुलिस उत्पीड़न को ही मानवाधिकार का उल्लंघन मानते है। हकीकत में प्रदुषित जलापूर्ति जाम बिजली न मिलना खुदाई के कारण के कारण होने वाली दिक्कते इलाज न होना सरकार द्रारा दी गई सुविधाएं न मिलना मानवाधिकार का हनन है। शिविर में बैठे पदाधिकारियों ने लोगों के शिकायती पत्र लेकर समस्यों को हल करने का वादा किया। इस मौके पर अविनाश तिवारी लालता प्रसाद, संजय गौतम रत्नेश आदि मौजुद रहे।

Read More »

दावे और आपत्तियां 19 दिसंबर तक समस्त पदाभिहित स्थलों पर प्रस्तुत कर सकते है: निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग ने एक नवंबर 2016 की अर्हता तिथि के आधार पर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण हेतु दावे व अपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि विगत 18 दिसंबर को आगे बढ़ाते हुए संशोधित कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। कार्यक्रम नियमानुसार निर्धारित जिसमें विवरण दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 19 दिसंबर सोमवार तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं पूरक सूचियों की तैयारी एवं मुद्रण 26 दिसंबर सोमवार तक तथा नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 30 दिसंबर 2016 तक निर्धारित है। डीएम/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कानपुर खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र मोहम्मद इफ्तेखारूद्दीन के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया तथा सभी से अपील की गयी है कि कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मलित किये जाने हेतु दावे और आपत्तियां 19 दिसंबर 2016 तक सभी पदाभिहित स्थलों पर प्रस्तुत किये जा सकते है। उक्त निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन पूर्वता 30 दिसंबर 2016 को किया जाना निर्धारित है। इस संबंध में जनपद कानपुर देहात, कानपुर नगर एवं उन्नाव में अवस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वह इस कार्य में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें।

Read More »

अभिभावकों ने 5 वर्ष तक के बच्चों का बढ़चढ़ कर कराया वजन

2016-12-10-02-ravijansaamnaकिसी भी सूरत में कोई बच्चा वजन करने से न छूटने पाए-डीएम
सेक्टर अधिकारियो ने वजन दिवस पर आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह के निर्देश के अनुपालन में पोषण मिशन द्वारा आयोजित वजन दिवस का प्रथम चरण रसूलाबाद, राजपुर, अमरौधा, मैथा व डेरापुर विकासखण्डों के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सकुशनल सम्पन्न हुआ। 13 दिसम्बर को द्वितीय चरण में झींझक, सरवनखेड़ा, सन्दलपुर, मलासा, अकबरपुर व शहर स्लम एरिया के चिहिन्त बच्चों का वजन किया जाना है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट, प्रभारी सेक्टर सहित मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता पूरी तरह सक्रिय दिखें। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता, परियोजना निदेशक, डीडीओ आर आर मिश्रा तथा डीपीओ राकेश यादव द्वारा भ्रमण के दौरान विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण तथा अपने सम्मुख कई बच्चों का वजन कराया आदि की जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम जिसका दूरभाष नं0. 05111-.271396 स्थापित था जहाॅं से कन्ट्रोल रूम प्रभारी, सहित अन्य दो कन्ट्रोल रूम डीपीओ व डीपीआरओ कार्यालय का समस्त स्टाफ पूरी मुस्तैद रहा। जिलाधिकारी रविकान्त सिंह द्वारा कन्ट्रोल रूम व उपजिलाधिकारी से वजन दिवस की जानकारी लेते रहे तथा समय-समय पर अधिकारियों को उचित दिशा भी देते रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वजन दिवस पर कोई भी बच्चा न छूटे। पूरे मनोयोग से कार्य किया जाए। इसके अलावा बच्चों के माता-पिता/अभिभावकों को अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी देते रहे। उन्होंने विकासदूत/नोडल अधिकारी/सेक्टर प्रभारी तथा वजन दिवस ड्यूटी में कार्यरत आंगनबाड़ी, आशा, व एएनएम से भी यह अपेक्षा की कि वे तब तक वजन करते रहें जब तक कि 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का शत प्रतिशत आंकड़ा पूरा न हो जाए। उन्होंने बताया जो बच्चा अति कुपोषित/कुपोषित की श्रेणी में चिन्हित किया जाए उसके समुचित उपचार व पोषण की कार्यवाही की जाए तथा उसे यथाशीघ्र पोषित की श्रेणी में लाया जाए। उन्होने यह भी कहा कि बच्चो का वजन लेते समय वजन सही आये बच्चे का एक सेकेन्ड के लिए कपड़े उतरवा दे या हल्के कपडे़ में वजन ले।

Read More »