Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2017 » February » 17 (page 2)

Daily Archives: 17th February 2017

कांग्रेस ने सोशल साइटों पर जवाब देने की तैयारी की

2017.02.17.2 ssp rsanjay shrivastavकानपुर, जन सामना ब्यूरो। महानगर कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर पार्टी के प्रति विरोधियों द्वारा दुष्प्रचार सोशल साइटों पर करने वालों पर नजर रखने को कहा गया है।
संजय श्रीवास्तव ने बताया कि विरोधी लोग कांग्रेस के प्रति दुष्प्रचार कर छवि को खराब कर रहे हैं। वहीं विरोधी पार्टियां अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए पुराने फोटो, वीडियो, भाषणों आदि को फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर फैलाकर मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसका जवाब देने के लिए व सोशल नेटवर्क पर सही आइना दिखाने की तैयारी कर ली गई है।
मतदाताओं को अगर कोई समस्या है तो मीडिया प्रभारी से सम्पर्क कर सही जानकारी प्राप्त कर ले।

Read More »

घर-घर जाकर बीएलओ बांट रहे पर्चियां

कानपुर जन सामना ब्यूरो। 19 फरवरी को जिले में विधानसभा की सभी दसों सीटों पर मतदान होना है। मतदाताओं में मतदाता पर्ची बांटने का काम बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा में बीएलओ आज पर्ची घर-घर जाकर बांटते रहे। यह काम शाम तक चलता रहा। इससे पहले बीएलओ द्वारा प्रत्येक विधानसभाओं में 80 प्रतिशत मतदाता पर्ची बांट दी गयी थी। बचा कार्य आज की शाम तक पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही वोटर गाइड पुस्तिका बांटी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गए थे कि शुक्रवार को मतदाता पर्ची बांटने का कार्य पूर्ण करा लिया जाये। बतातें चले कि विधानसभा चुनाव में कुल 33,70,113 मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करना है। इतने ही मतदाताओं के लिए पर्ची भी छापी गयी है मतदाता पर्ची बांटने के लिए लगातार 3344 बूथ लेवल अधिकारियों ने पर्ची बांटने का कार्य किया।
लाइव टेलीकास्ट के लिए लगाये गये कैमरे 

मतदान के दिन बूथ में होने वाली गतिविधियों का जायजा लेने के लिए साथ ही मतदान कर्मचारियों द्वारा किस प्रकार से काम किया जा रहा है इसके लिए इस बार आयोग पूरी निगाह रख रहा है और इसी के लिए आयोग द्वारा विधानसभा चुना में कुछ चुनिंदा पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग किया गया है।

Read More »

सीएसए वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित

2017.02.17 01 ravijansaamnaकानपुर जन सामना ब्यूरो। इन्डियन सोसाइटी आफ जेनेटिक्स एण्ड प्लान्ट ब्रीडिंग के प्लेटिनम जुबली समारोह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में आयोजित हुआ जिसमें चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविधालय कानपुर द्वारा विभिन्न फसलों की प्रजातियों के विकास हेतु उनके अभिजनकों को सम्मानित किया गया। सरसो की टाइप 59 वरूणा हेतहु इसके अभिजनक डा0 जीएन पाठक एवं डा0 डीएन सिंह को, उर्द की टाइप 9 तथा मूंग की टाइप की 44 प्रजातियो हेतु डा0 जीएन पाठक एवं डा0 बीआर सिंह के साथ ही जौ की ज्योति प्रजाति के विकास हेतु डा0 लखीराम को सम्मानित किया गया। विश्वविधालय के निदेशक शोध डा0 एचजी प्रकाश ने बताया कि इस समारोह में भाग लेने हेतु गये विश्वविधालय के वैज्ञानिक डा0 पीके गुप्ता एवं डा0 मनोज कटिया ने सम्मान ग्रहण किया। इस सम्मान के लिए विश्वविधालय के कुलपति डा0 सुशील सोलोमन द्वारा वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया।
25 को होगा डा0 डीपी सिंह मेमोरियल लेक्चर

Read More »

बसपा प्रत्याशी के पक्ष में घर घर मांगे वोट

2017.02.17.1 ssp ramakant guptaदिबियापुर औरैया, रमाकान्त गुप्ता। बहुजन समाज पार्टी के स्थानीय नेता संगम शुक्ला ने अपनी युवा टीम के साथ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामकुमार अवस्थी के पक्ष में घर घर जाकर मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया की रामकुमार अवस्थी सरल, सहज और मृदुभाषी व्यक्ति हैं जो कि सीधे आम जनमानस के संपर्क में रहते हैं। इनसे कभी भी कोई भी व्यक्ति किसी समय मिल सकता है।
श्री शुक्ला ने मतदाताओं को बताया कि वर्तमान सरकार में लूटमार, गुंडागर्दी जोरों पर है। उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार बनने पर कानून का राज स्थापित होगा व हर आम आदमी चैन-सुकून व निडर होकर अपना कार्य कर सकेगा।
श्री शुक्ला ने मतदाताओं से अपील की कि वह किसी के बहकावे में न आकर अपने स्वविवेक से मतदान करें।

Read More »