Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2017 » April » 12 (page 2)

Daily Archives: 12th April 2017

लखनऊ मेट्रो ने मेट्रो ट्रेन का तीसरा सेट प्राप्त किया

2017.04.12. 1 ssp metro lucknowलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ ट्रेन ने आज ट्रान्सपोर्ट नगर मेट्रो डिपो में मेट्रो ट्रेन का तीसरा सेट प्राप्त किया। श्री सिटी, आन्ध्र प्रदेश में अलस्टाम इंडिया द्वारा निर्मित ट्रेन्स को सड़क मार्ग द्वारा स्पेशल ट्रेलर्स के माध्यम से पायलट वाहन के साथ रियर के सामने लाया गया।
मेट्रो ट्रेन का यह सेट श्री सिटी से 31 मार्च, 2017 को लखनऊ के लिये रवाना किया गया। 64 पहियों के स्पेशल ट्रेलर में प्रत्येक कोच को लादा गया। स्पेशल स्पे्रडर का उपयोग करते हुये 180 टन की के्रन से 40 टन वजन के कोच को उतारा गया। एक विशेष सुरक्षा टीम की देखरेख में कोचों को सुरक्षित उतारा गया। इन चार कोचों को उतारने में करीब छः घण्टे का समय लगा।
इन मेट्रो ट्रेन के सेट का उपयोग विभिन्न वर्गों में चलने वाली कई ट्रेनों के साथ सिगनलिंग सिस्टम्स के परीक्षण के लिये किया जायेगा। 25 मार्च, 2017 को लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने दूसरा ट्रेन सेट प्राप्त किया था और करीब ठीक 17 दिन बाद इन सेटों के पहुँचने के बाद एलएमआरसी को तीसरा ट्रेन सेट भी प्राप्त हो गया है।

Read More »

निरीक्षण के दौरान डॉक्टर व अन्य कर्मचारी मौजूद मिले

2017.04.12 04 ravijansaamnaशिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। क्षेत्रीय जनता की शिकायत पर अधिकारियों द्वारा आये दिन किये जा रहे निरीक्षण से अब डॉक्टर समय से आने लगे। मैथा एसडीएम द्वारा किये गए निरीक्षण के दौरान शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी डॉक्टर व अन्य कर्मचारी मौजूद मिले। हर समय डॉक्टरो के मौजूद रहने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। बताते चले कि शिवली क्षेत्र के लोगों को समय से उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाए जाने के उद्देश्य से कस्बे के पास सीएचसी का निर्माण करवाया गया लेकिन डॉक्टरो ने मनमानी व शहर प्रेम के चलते लोगों को सही सुविधाये उपलब्ध नही हो पा रही थी।

Read More »

मेगा लकी ड्रा एवं डिजि-धन मेला की तैयारी संबंध में बैठक की गई

2017.04.12 03 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। डिजिटल इंडिया का उद्देश्य ई गवर्नेंस को आगे बढ़ाना हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु 14 अप्रैल को भारत के संविधान निर्माता डा० भीम राव अम्बेडकर जी के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कराने के लिये क्विज एवं लेखन के कार्यक्रम आयोजित होने के साथ साथ डिजिटल प्रणाली का उपयोग करने वाले ग्राहकों का लकी ड्रा भी निकाला जायेगा। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से लाजपत भवन में आयोजित किया जाये। 14 अप्रैल से पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा क्विज कार्यक्रम कराया जाये और विजय होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया जाये, तथा संयुक्त निदेशक शिक्षा इन कार्यक्रमों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करेंगे। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में ’’मेगा लकी ड्रा’’ एवं डिजि-धन मेला के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक में दिये। 

Read More »

भृत्य स्वामी के संबंधों को मजबूती प्रदान करें

2017.04.12 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भृत्य स्वामी नौकर और मालिक के सम्मान से जुड़ा एक कार्यक्रम देव समाज प्रांगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 95 वर्षीय समाजसेवी बलवीर शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु अहम व आलस्य है जिसे दूर कर रचनात्मक, सकारात्मक कार्यो के साथ ही समाज में स्वयं को सक्रिय रखने की जरूरत है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। समाज में रहकर ही वो विकास करता है। भृृत्य स्वामी में नौकर का सम्मान किया जाता है। नौकर जब सम्मान करेंगे तभी वो आप को सम्मान देगा। उन्होंने कहा कि नौकर दुख सुख में सहायता करता है अतः उसको सदैव सम्मानित की दृष्टि से देखना चाहिए तथा उसकी समस्या को कभी भी अनदेखी न करें। मैं अपने नौकर को सदैव हेल्पर कहती हूं। कृपाल, छोटेलाल, रामवती, बेबी, सुमन जोकि नौकर के रूप में विगत कई वर्षो से देव समाज में कार्य कर रहे है। 

Read More »