Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2017 » June » 02 (page 2)

Daily Archives: 2nd June 2017

पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने शिवली कोतवाली का किया निरीक्षण

2017.06.02 03 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। अचानक निरीक्षण करने पहुँचे पुलिस अधीक्षक ने सफाई व्यवस्था पर जताई नराजगी। पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल ने शिवली कस्बे के भ्रमण किया और सराफा दुकानदारों से मिले और उनको सीसीटीवी लगवाने के आदेश दिये। वही महिलाओं को डायल 100 व महिला हेल्प लाईन 1090 व एम्बुलेन्स 108 की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो पुलिस को सूचित करें और दुकानदारों को हेल्पलाइन नम्बर दुकानों में चस्पा करने को कहा। जिससे आम जनता को राहत मिल सके। जिससे किसी भी तरह की परेशानी होने पर नम्बरो पर कॉल की जा सके। साथ ही सभी दुकानदारों को अपने अपने दुकानों में सीसीटीवी लगवाने के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों से पूछताछ की उनसे कोई पुलिस कर्मी या दंबग फ्री में तो कोई वस्तु नही लेता है। 

Read More »

4 दिन पहले मामूली बारिश के बाद संक्रामक रोग ने लिया विशाल रूप

2017.06.02 01 ravijansaamna2 दर्जन से अधिक बच्चे बीमार व तीन मासूम बच्चों की मौत हो गयी।
ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी प्रतिनिधि उनके हाल पूछने अस्पताल नही आया।
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली के चम्पतपुर बाराखेड़ा के दर्जनों ग्रामीणों समेत 2 दर्जन बच्चों को डायरिया का प्रकोप छाया है जिसके चलते तीन मासूमों की गांव में ही मौत हो गयी। एम्बुलेन्स से मरीजों को सबसे पहले पीएचसी मैथा ले गई थे। पर वहाँ डॉक्टर न होने की वजह से सीएचसी शिवली लाना पड़ा। देखते ही देखते बीमारी पूरे गाँव में फैल गयी। बीमारी रुकने का नाम नही ले रही है मरने का सिलसिला लगातार जारी है। गाँव में भय व्याप्त है। जिससे चम्पतपुर गाँव के ग्रामीणों की समस्या बढ़ती जा रही है। दो दिन पहले राज पुत्र लल्लू की डायरिया की वजह से मौत हो गयी थी। गाँव में डॉक्टरो की टीम औपचारिकता पूरी करने के बाद वापस आ गयी थी। 

Read More »