Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2017 » August » 18 (page 2)

Daily Archives: 18th August 2017

शिक्षामित्र 21 से लखनऊ में भरेंगे हुंकारः धरना

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आज दूसरे दिन भी नगर पालिका परिसर में शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजकों को राजेन्द्र सिंह पचहरा ब्रजेश वशिष्ठ, सुरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में चले धरना प्रदर्शन में शिक्षामित्रों ने अपने हक की खातिर जोरदारी से आवाज बुलन्द की। वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि उ.प्र. सरकार शिक्षामित्रों के धैर्य की परीक्षा न लें क्योंकि धैर्य की भी एक सीमा होती है। शिक्षामित्रों का धैर्य यदि जबाब दे गया तो शासन-प्रशासन संभाल नहीं पायेगा क्योंकि शिक्षामित्रों के पास अब खोने के लिए कुछ भी बचा नहीं है वह पूरी तरह से अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लडाई लडने का मन बना चुका है और अपना हक पाकर ही दम लेंगे। आज धरना स्थल पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने अपनी टीम के साथ आकर शिक्षामित्रों की मांगों को पूर्णतः जायज ठहराते हुए अपना समर्थन दिया और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Read More »

कृत्रिम अंग वितरण व आॅपरेशन चयन कैम्प 20 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नर सेवा ही नारायण सेवा है और इससे बढकर कुछ नहीं है। दिव्यांग व पोलियो ग्रस्त लोगों की जांच एवं आॅपरेशन चयन हेतु व कृत्रिम अंग वितरण शिविर के साथ निशुल्क फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारम्भ 20 अगस्त को होगा। उक्त कार्यक्रमों में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष प्रशांत भैया व जिलाधिकारी तथा पुलिस कप्तान मौजूद रहेंगे।
उक्त जानकारी आज अलीगढ रोड स्थित श्री जी फार्म में आयोजित प्रेसवार्ता में बालाजी गौ सेवा समिति के अभय अग्रवाल, सुमत प्रकाश जैन, ओ.पी. वर्मा, जे.पी. अग्रवाल, अशोक कुमार, आर.बी. शर्मा व प्रमोद कुमार गुप्ता (लाला बाबू) ने बताया कि बालाजी गौ सेवा समिति के तत्वावधान में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान द्वारा 20 अगस्त को सुबह 9 बजे से श्री जी फार्म हाउस पर आयोजित विशाल शिविर में निशुल्क दिव्यांग व पोलियो की जांच, निशुल्क आॅपरेशन हेतु चयन व कृत्रिम अंगों का वितरण होगा।

Read More »

भाजपा शहर टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर नगर अध्यक्ष मूलचंद वाष्र्णेय के नेतृत्व में आज नगर इकाई द्वारा शहर के रूई की मंडी एवं लोहट बाजार में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय ने कहा कि नगर इकाई द्वारा समय-समय पर विशेष सफाई अभियान जनता की जागरूकता के लिये चलाया जा रहा है। जिससे कि लोग अपने आसपास सफाई रखें। स्वच्छता अभियान को हमको अपने जीवन का एक हिस्सा बना लेना चाहिये। आज अनेकों मलिन बस्तियों में सफाई न होने के कारण वहां के बच्चों को कुपोषण का शिकार होना पड़ रहा है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सफाई अभियान पर पूरी सरकार को एकजुट किये हुये हैं वहीं कुछ लोग इसको राजनीति से जोड़ रहे हैं। जबकि सफाई व स्वच्छता हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। अगर स्वच्छ रहेगा भारत तो स्वस्थ रहेगा भारत। अगर हमको अपनी आने वाली पीढ़ी को बीमारियों और कुपोषण से बचाना है तो हमको स्वच्छ भारत अभियान के तहत कुछ घंटे सफाई को देने होंगे।

Read More »

3100 ग्राम खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घोषित

2017.08.18. 01 ssp news 1लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 7.50 लाख शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है जो विगत वर्ष में उक्त अवधि में निर्मित शौचालय की तुलना में दो गुना से अधिक है। इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 3100 ग्रामों को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा चुका है जो विगत वर्ष की तुलना में लगभग तीन गुना है।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव पंचायती राज चंचल तिवारी ने सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार को दी। सचिव, भारत सरकार परमेश्वरन अय्यर आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार के साथ बैठक कर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के क्रियान्वयन तथा ग्रामीण पेयजल आपूर्ति सम्बंधित परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा कर रहे थे। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के संयुक्त सचिव, श्री अरूण बरोका एवं श्री सत्यब्रत साहू सहित प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास, अनुराग श्रीवास्तव एवं यूपी जल निगम एवं ग्राम्य विकास के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Read More »

नशेबाजों ने वकील को पीटा

जन सामना ब्यूरो, कानपुर। थाना गोविन्द नगर में कुछ नशेबाजों ने एक वकील को पीट दिया वहीं, जब इसकी शिकायत दर्ज कराने पीड़ित थाने पहुँचा तो गोविन्द नगर थाने मे तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने नशे की हालत में उल्टा मारपीट का आरोप लगाकर अभ्रता करने लगा। मामला गोविन्द नगर यू ब्लाक निवासी राजीव का है,जो पेशे से वकील है। देर रात, बच्चों के लिए आइसक्रीम लेने घर से निकले थे। तभी जय स्वीट हाउस के पास भीड़ लगी देखी तो भीड़ लगने का कारण पूछा। भीड़ में मौजूद नशेबाज युवकों ने इतनी बात के लिए पहले धक्का-मुक्की की, बाद में मारपीट पर उतारू हो गये युवको ने राजीव को लात-घूसों से गिरा-गिराकर मारा और मौके से भाग गएं। 

Read More »

लुटेरों के आगे बर्रा पुलिस पस्त

जन सामना संवाददाता, कानपुर। बर्रा में लुटेरों का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि महिलाएं अपने घर से निकलने से घबराती हैं। वहीं पुलिस भी लुटेरों के आगे घुटने टेके हुएं है। बर्रा दो निवासी सरोजनी देवी पति स्व. बिहारी लाल बर्रा दो हेमन्त बिहार में रहते हैं। परिवार में दो बेटे संतोष (28) वर्ष लखनऊ में सरकारी विभाग में कार्यरत है और बड़ा बेटा आशीष बाहर रहता है। आज दोपहर सरोजनी देवी बर्रा दो स्थित बैंक से एफडी के एक लाख,पचास हजार रूपयें निकाल कर पैदल घर जा रही थी। घर के करीब प्रकाश आॅयल की दुकान के सामने पहुँची ही थी, कि पीछे से बाइक सवार दो लुटेरों ने सरोजनी को धक्का देकर उनका बैग छींनकर फरार हो गए। दिन-दहाड़े इतनी बड़ी घटना की सूचना से लोगों में सनसनी फैल गयी मौकें पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी।

Read More »