Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2017 » August » 31 (page 2)

Daily Archives: 31st August 2017

घर में सो रहे अधेड की संदिग्ध मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। घर में सो रहे अधेड की संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में चोेट लगने से मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
घटनाक्रम के अनुसार जय प्रकाश पुत्र किशनुलाल बुधवार की रात को अपने घर की दूसरी मंजिल स्थित कमरे में सो रहा था।रात को अचानक अधेड की चीख सुनकर अलग-अलग कमरे में सो रहे अन्य परिजन मौके पहुंचे तो जयप्रकाश के सिर से खून बह रहा था। वह कुछ बोल पाता उससे पूर्व उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।

Read More »

स्कूल की दीवार के नीचे दबकर मासूम की मौत

कैंजरा स्थित शिवानंद स्कूल के संचालक के विरूद्व केस दर्ज
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टुण्डला क्षेत्रांर्गत एक निजी शिक्षण संस्थान के शौचालय की दीवार ढह जाने से एक मासूम की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। परिजनों ने स्कूल संचालक के विरूद्व केस दर्ज कराया है।
थाना टूण्डला क्षेत्रांर्गत गांव अलीनगर कैंजरा स्थित शिवानंद उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय के शौचालय की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पडी। दीवार गिरने से वहां मौजूद कक्षा केजी का छात्र अंकित उर्फ अक्कू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छात्र की मौत के बाद स्कूल में हडकंप मच गया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते स्कूल परिसर में हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंची सीओ टूण्डला धर्मेद्र सिंह ने स्थिति को जैसे तैसे संभाला। घटना की जानकारी मिलने पर एमएलसी दिलीप यादव भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर स्कूल संचालक के विरूद्व मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

कानपुर देहात: गणेश विसर्जन यात्रा में जमकर उड़ा गुलाल

2017.08.31. 01 ssp newsशिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। बम भोला समिति की ओर से कस्बा के प्राचीन मंदिर माँ अथैया माता दरबार में गणेश विर्सजन का आयोजन किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भक्ति गीतों पर झूमते रहे। गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगते रहे। पुरुषों महिलाओं सहित नव युवकों ने गणपति बप्पा को नाच गाने के साथ विदा किया और जयकारे लगाते रहे कि गणपति बप्पा अब की बरस जल्दी आना। यात्रा में भक्तगण रंग गुलाल की बौछार करते रहे। गणेश महोत्सव के समापन पर शोभायात्रा निकली गयी। अथैया देवी मंदिर प्रांगण में स्थापित गणेश जी की मूर्तियों सहित साकेत नगर मोहल्ले में श्री साकेत बिहारी मंदिर धाम परिसर में साकेत भक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापित गणेश भगवान का भक्तो द्वारा हर्षोल्लास के साथ पुष्प हल्दी चंदन रोली अक्षत यज्ञोपवीत इत्यादि समर्पित कर श्रद्धापूर्वक भोग लगाया गया और प्रसाद वितरण कर अलग अलग स्थानों पर गणेश चतुर्थी के पर्व पर 25 अगस्त शुक्रवार को प्रतिष्ठित की गई गौरीनंदन गजानन महाराज की मूर्तियां सिद्धपीठ अथैइया माता दरबार परिसर में एकत्र हुईं और विशाल गणपति विसर्जन यात्रा का सिलसिला शुरू हुआ जो कारवां बनता चला गया गणेश भक्त अबीर गुलाल उड़ा रहे थे और डी जे की धुनों पर थिरक रहे थे। इधर विसर्जन यात्रा का कारवां धीरे धीरे नगर के देव स्थानों की परिक्रमा करते हुए शिवली नगर की गलियों से होते नगर भ्रमण करते हुए विसर्जन यात्रा लाव लश्गर के साथ पांडव नदी तट के निकट स्थित सिद्ध पीठ श्री जागेश्वर धाम पहुंची। जहां भारी संख्या में श्रद्धालु गणेश भक्त युवा वृद्ध महिलाएं पुरुष एवं बच्चो ने शिव दरबार मे मत्था टेक जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और डी जे की धुनों पर जमकर थिरके नगर भ्रमण पर वाहनों के काफिले के साथ निकली विसर्जन यात्रा ने संपूर्ण नगर का माहौल गजाननमय कर दिया।

Read More »