Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2017 » September » 26 (page 2)

Daily Archives: 26th September 2017

जलभराव को लेकर फूंका पालिका का पुतलाः आक्रोश

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। केन्द्र व प्रदेश सरकारें स्वच्छता अभियान के नाम पर विज्ञापनों में हजारों करोड़ रूपये खर्च कर रही हैं, लेकिन वास्तव में पूरा देश व प्रदेश एवं हाथरस नगर गन्दगी से अटा पड़ा है और सत्ताधारी पार्टी के सांसद, विधायक व पदाधिकारी सफाई अभियान के नाम पर फोटो सैशन करने में मगशूल हैं।
इसके विपरीत नवदुर्गा के पावन पर्व पर भी बौहरे वाली देवी को जाने वाले मार्ग बांस मंडी, गली भुर्जियान में जलभराव से भीषण गन्दगी व्याप्त है। जिसे लेकर आक्रोशित व्यापरियों ने आज शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में मुरसान गेट चैराहे पर प्रदर्शन कर नगर पालिका प्रशासन का पुतला दहन किया और चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्या का समाधान न हुआ तो बांस मंडी व गली भुर्जियान के साथ नगरवासियों को लेकर कांग्रेसी नगर पालिका का घेराव करेंगे और जरूरत पड़ी तो बाजार बन्दी जैसे आन्दोलन भी करने से पीछे नहीं हटेंगे।



Read More »

चन्द्रगढ़ी में तीसरे दिन भी नहीं खुला स्कूल

बच्चे व अभिभावक डीएम से मिले
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सदर ब्लाक के गांव चन्द्रगढी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक जयशंकर सारस्वत को तंत्र मंत्र की क्रिया व हवन आदि कराने के मामले को लेकर बीएसए द्वारा निलम्बित किये जाने के बाद निलम्बन वापसी की मांग कर रहे स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों का स्कूल के गेट पर ताला डालकर जमकर विरोध प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी रहा और और बीएसए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा स्कूल में शिक्षण कार्य आज भी नहीं हो सका। वहीं स्कूली बच्चे व अभिभावक ट्रेक्टर ट्राली में भरकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे और समस्या समाधान की मांग की।
उल्लेखनीय है कि गांव चन्द्रगढी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक जयशंकर सारस्वत को गत दिनों बीएसए द्वारा स्कूल में तांत्रिक क्रिया व हवन कराये जाने को लेकर सस्पेण्ड कर दिया गया था तथा उक्त अध्यापक के निलम्बन को गलत बताते हुए ग्राम प्रधान चै. रामरतन सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा गत 22 सितम्बर को बीएसए को ज्ञापन व शपथ पत्र भी दिये गये थे और आरोपों को झूंठा बताकर सहायक अध्यापक को तत्काल निलम्बन वापस करने की मांग की गई थी।



Read More »

सुविधा शुल्क के बिना नहीं बनते प्रमाण पत्र

सासनी, हाथरस, संवाददाता। जनसेवा केन्द्र और लोकवाणी केन्द्रों पर बनाए जाने वाले प्रमाणपत्रों को बिना सुविधा शुल्क के नहीं बनाए जा रहे। इसके लिए जनसेवा केन्द्र और लोकवाणी केन्द्र संचालकों सुविधा शुल्क देना पड रहा है तभी जाकर लेखपाल प्रमाण पत्रों को अग्रेसित करते है। समय से प्रमाण पत्र न मिलने पर लेाकवाणी और जनसेवा संचालकों से प्रतिदिन नोंक झोंक होती है। बता दें कि प्रमाण पत्र बनवाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को स्काॅलर फार्म भरने की नजदीक आ रही है इसके लिए उन्हें आय, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्रों की आवश्यकता पडती है। जनसेवा संचालकों द्वारा जब फार्म भरकर अग्रसित कर दिया जाता है तो उसे लेखपाल एवं बावू अपने हस्ताक्षर कर अग्रेसित नहीं करते है। जिससे यह प्रमाणपत्र विलंब से बन पा रहे है। कई लोगों के प्रमाण पत्रों को बाबू और लेखपाल बिना जानकारी के ही निरस्त कर देते है

Read More »

कलश शोभयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू

सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा के कोतवाली चैराहा स्थित गोबिंद गार्डन में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य कलश शोभयात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। इस दौरान महिलाएं अपने सिरों पर कलश रखकर कलश शोभायात्रा में शामिल हुई। कलश शोभायात्रा का शुभारंभ विश्व विख्यात भागवताचार्य श्री अतुल कृष्ण शास्त्री एवं आचार्य राजकुमार शास्त्री द्वारा विधिवत वेदमंत्रोच्चारण के साथ पूजापाठ कर किया गया। शोभायात्रा गोबिंद गार्डन से शुरू होकर के0एल जैन इंटर कालेज, प्रकाश एकाडमी, बच्चा पार्क, सेंट्रल बैंक, शहीद पार्क, बस स्टैण्ड, कमला बाजार, गांधी चैक, अयोध्या चैक, ठंडी सडक, मोहल्ला अग्रवालान मार्ग, कन्या इंटर कालेज, पंजाब नेशनल बैंक, मोहल्ला विष्णुपुरी होते हुए पुनः गोबिंद गार्डन पहुंची जहां भागवताचार्य द्वारा धुंधकारी और गोकर्ण की कथा का रोचक वर्णन किया। इस कथा का भावार्थ समझाते हुए आचार्य ने कहा कि यदि हम एकाग्रत होकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करें तो निश्चित रूप से जीवन के आवगमन से छूट सकते हैं और श्रीभगवत् की प्राप्ति कर सकते है।



Read More »

गरीब कन्याओ का सामूहिक विवाह करायेगा सवर्ण संगठन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय सवर्ण संगठन युवा जिला कार्यकारिणी फिरोजाबाद द्वारा आायेजित महावीर नगर गली नंबर तीन स्थित मां भगवती धर्मशाला में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय समाजसेवी पूर्व जिलाध्यक्ष शशीकान्त शर्मा, सौरभ उपाध्याय, शरद गुप्ता प्रदेश टीम, अवनीश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
युवा जिलाध्यक्ष आशू उपाध्याय ने कहा कि हम अतिशीघ्र नवम्बर 2017 को सात गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम अच्छे स्थान पर अच्छे साजोसामान के साथ, अच्छे विधि विधान के साथ अच्छे समाजसेवियों की प्रेरणा से नये उत्साह के साथ करने जा रहे हैं।

Read More »

मंगल को है किसी फरिश्ते से मदद का इन्तजार!

कानपुर, जन सामना संवाददाता। असहाय व गरीबों की मदद के लिए सरकार व स्वयं सेवी संस्थाएं प्रयासरत हैं बावजूद इसके हृदय को द्रवित व मन को झकझोर देने वाले नजारे देखने को मिल ही जाते हैं। वहीं इस तरह के नजारे यह सोंचने पर मजबूर कर देते हैं कि अगर आपके पास कुछ नहीं है आपके जाने के बाद, तो शायद अपने भी बेगाने हो जाते हैं।
जी हां ऐसा ही नजारा किदवई नगर एच ब्लाॅक में देखने को मिल रहा है। कहने के लिए यह बस्ती बहुत धनवान लोगों की मानी जाती है, लेकिन वहीं पर एक नजारा देखने को मिला है जिसे देख मानवता भी शर्मसार हो रही है हालांकि एक परचून की दुकान चलाने वाला दुकान उस असहाय व्यक्ति की मदद कर रहा है और जो कुछ उससे हो सकता है कर रहा है।
शहर के किदवई नगर एच ब्लाॅक में जहां भगवान श्रीराम की लीला का भव्य आयोजन चल रहा है। यशोदानगर-किदवई नगर चैराहा रोड पर स्थित रामलीला पाण्डाल के लिए जाने वाले स्वागत गेट के घुसते ही व मकान नम्बर 18/170 के पास प्रदीप जनरल स्टोर है। उसी जनरल स्टोर के ठीक पास में मंगल राजपूत नामक रिक्शा चालक चारपाई पर असहाय पड़ा है। किसी बीमारी की चलते उसका शरीर जवाब दे गया है। बताया गया कि लगभग 20 दिन पहले मंगल के 27 वर्षीय बेटे का देहान्त हो गया है। मंगल की पत्नी पहले ही उसे छोड़ कर कहीं चली गई। मंगल रिक्शा चलाकर गुजर बसर कर रहा था लेकिन अब उसका शरीर बीमारी के चलते जवाब दे गया है।



Read More »

दबंग भाजपा नेता ने दलित युवती को तेजाब से नहला देने की धमकी दी

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। छेड़ छाड़ मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में समझौता करने की बात न मानने पर झुल्लाये दबंग भाजपा नेता ने दलित युवती(काल्पनिक नाम सीता) के साथ गाली गलौज के साथ जाति सूचक अभद्र भाषा का प्रयोग कर तेजाब से नहला देने के साथ जान से मारने की धमकी दी। युवती ने दो लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न जान से मारने गाली गलौज की रिपार्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शिवली कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को बताया कि शिवली कस्बे में कोचिंग आते जाते समय चौबेपुर थाना क्षेत्र के मनोह निवासी अजय उर्फ शैलू पण्डित परेशान करता था।



 

Read More »

शराब ठेके के सेल्समैन से लाखों की लूट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर शराब ठेके के सेल्समैन से लाखों रूपये लूटकर ले गए। सेल्समैन कल रात की शराब बिक्री की रकम सादाबाद जमा करने आ रहा था तभी रस्ते में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया है। हाथरस में शायद लुटेरों और अपराधियों के दिल में पुलिस का खौफ नहीं है तभी तो हाथरस में अपराध का ग्राफ कम नही हो रहा है और आये दिन लूट आदि की घटनाओं को बदमाश अंजाम दे रहे है शायद ही कोई हफ्ता बाकी जाता है जब हाथरस में लूट की घटना ना हो। ताजा मामला सादाबाद कोतवाली के मनस्या बम्बे का है। 



Read More »

मार्बल व्यापारी उत्सव में वन विभाग शुल्क से मुक्ति मिली

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। किदवई नगर मार्बल मार्केट व्यापारी खास उत्सव में दिखाई पड़े कारण संघर्ष के बाद उन्हें वन विभाग शुल्क से मुक्ति मिली है। समिति द्वारा मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया। अध्यक्ष विजय गुप्ता और हिमांशु पाल द्वारा राहगीरों को रोक रोककर मिठाई खिलाई गई और आतिशबाजी भी की गई प्रमुख रूप से शैलेन्द्र दीक्षित, आशुतोष शुक्ला, सुरेश गुप्ता, ओम प्रकाश राठौर, अशोक केसरवानी, मनोज गुप्ता, हर्षित ओमर, हाजी अफजाल, सोनू गुप्ता और मुकेश गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।



छायाकार: नीरज राजपूत

Read More »

महिला ने लगाई फांसी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के थाना गेट इलाके श्रीनगर चक्की वाली गली में देर रात एक महिला ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के आत्महत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात पुलिस ने मृतका का पंचनामा भर कर बॉडी परिजनों के हवाले कर दी। वही परिजनों की माने तो तीन साल पहले मृतका का बेटा खत्म हो गया था तभी से महिला कुछ डिप्रेशन में रहती थी शायद इसी कारण वस इसने आत्म हत्या कर ली है।https://www.youtube.com/watch?v=bkfgxx_cZPk&feature=youtu.be

Read More »