Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2017 » October » 16 (page 2)

Daily Archives: 16th October 2017

जन-जन को मंगलमय हो दीपावली

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। दीपोत्सव शुभकामनाओं को संजोये 163 वां मासिक कवि दरबार सादाबाद गेट स्थित धन्वन्तरि औषधालय में सम्पन्न हुआ। कवि दरबार का वीणापाणि मां सरस्वती जी व आयुर्वेद प्रर्वत्तक भगवान धन्वन्तरिजी की वंदना से शुभारंभ हुआ। जिसमें कवियों ने अपनी काव्यमयी रचनाओं से दीपोत्सव पर्व दीपावली की शुभकमानायें दीं।
कवि विष्णुदयाल वाष्र्णेय बजाज-जन-जन को मंगलमय हो, घर-घर खुशियों के दीप प्रकाश करें, स्वर्णिम रहे दीपावली सबको, खुशियों के भंडार भरे। रामभजनलाल सक्सैना-मेरे भारत की नारी शक्ति महान है, मां लक्ष्मी, सरस्वती, गौरी रूप में करती कल्यान है। श्याम बाबू चिन्तन-अपने आत्म दीप हम बनें, यह संदेशा लाती दीपावली है, अन्तर्मन के अंधकार को प्रकाश रूप से मिटाती दीपावली है।

Read More »

लाॅर्ड कृष्णा में बच्चों ने सजाए दीप एवं पूजा की थाली

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। लाॅर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में हाउस वाइज दीप, पूजा की थाली एवं कलश सजाओ प्रतियोगिता हुई। जिसमें चारों हाउस कृष्णा, केशव, गोविंद और माधव हाउस के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने प्रतियोगिता के दौरान निरीक्षण किया और बच्चों को दिशा-निर्देश देने के साथ कार्य को निष्ठा से निष्पादित करने हेतु प्रेरित किया। सीनियर वर्ग के लिए कलश सजाओ प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों ने आकर्षक ढंग से कलश सजाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कृष्णा हाउस की ऋतु कुमारी ने प्रथम, माधव हाउस की अंशिका रावत ने द्वितीय व कृष्णा हाउस की सलौनी चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग के बच्चों के लिए पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों ने भारतीय संस्कृति को समादरित करते हुए पूजा की थाली सजाकर सभी का मन मोह लिया। जूनियर वर्ग में गोविंद हाउस के कृष्ण शर्मा ने प्रथम, माधव हाउस वंश वाष्र्णेय ने द्वितीय तथा केशव हाउस के यश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Read More »

मैक्स ने पिता पुत्र रौंदेः पिता की मौत

सिकन्द्राराऊ/सादाबाद, जन सामना ब्यूरो। आज प्रातः गांव पचायता के निकट मैक्स गाडी के चालक द्वारा होमगार्ड पिता-पुत्र को रौंद दिये जाने के परिणामस्वरूप होमगार्ड पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र अलीगढ में मौत से संघर्ष कर रहा है। सादाबाद में भी आज प्रातः अज्ञात वाहन द्वारा 40 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिये जाने के चलते उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई थी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पचायता अगसौली निवासी गेंदालाल पुत्र रामलाल अलीगढ के सिविल लाइन्स थाने में होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें आज सुबह 6 बजे उनका पुत्र रोहतास बस में बिठाने के लिए अगसौली चैराहे पर बाइक से छोडने आ रहा था तभी पीछे से मैक्स गाडी ने उन्हें रौंद दिया था। गेंदालाल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनके पुत्र रोहताश को सीएचसी से अलीगढ भेजा गया है। मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने मैक्स चालक को दबोच लिया और मारपीट कर अगसौली चैकी इंचार्ज प्रमोद कुमार के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल रोहताश की एम्बूलेंस द्वारा सिकन्द्राराऊ सीएचसी पहुंचाया जहां से उसको नाजुक अवस्था में अलीगढ मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया।

कोतवाली क्षेत्र के पंत चैराहा पर गत दिनों लावारिस हालत में बीमार पड़े मिले करीब 30 वर्षीय अज्ञात विक्षिप्त को कोतवाली पुलिस द्वारा उपचार हेतु जहां सीएचसी भिजवाया गया वहीं उक्त अज्ञात को अस्पताल में उपचार तो दूर उसे भर्ती तक नहीं किया गया और वह अस्पताल में जमीन पर ही पड़ा रहा लेकिन आज दो दिन बाद उक्त अज्ञात की अस्पताल के पास ही पानी से भरे एक गढढे में पड़े मिलने से सनसनी फैल गई और यह सवाल भी उठ रहे हैं कि उक्त अज्ञात विक्षिप्त गढढे में कैसे गिरा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Read More »

पेट्रोल पम्प मैनेजर की हत्या कर बदमाशों ने 8.86 लाख लूटे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश में सत्ता बदल गई और शासक भी बदल गये लेकिन अपराधी बेखौफ हैं और वह चुन-चुन कर व्यापारियों-कारोबारियों को अपना निशाना बना रहा है। बिसावर व हाथरस में पेट्रोल पम्पों पर घटित घटनाओं के बाद बदमाशों ने आज दिनदहाडे कोतवाली क्षेत्र के अगसौली चैराहा के पास 2 पेट्रोल पम्प कर्मियों पर ताबडतोड गोलियां बरसाकर 1 कर्मचारी की हत्या कर दी वहीं उनसे करीब 9 लाख रूपये की रकम भी लूटकर फरार हो गये। घटना से भारी हडकम्प मच गया है और मौके पर पुलिस कप्तान सहित तमाम आला पुलिस अधिकारी पहुंच गये हैं।
बताते हैं कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड पर कस्बा अगसौली चैराहा पर नितांशू फिलिंग स्टेशन के नाम से भारत पेट्रोलियम की पेट्रोल पम्प है। इस पेट्रोल पम्प पर थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला सुजान निवासी राजू खान पुत्र मानसिंह जहां मैनेजर है वहीं थाना हसायन क्षेत्र के गांव बकायन निवासी अली पुत्र शौकत अली सेल्समैन है। बताते है पेट्रोल पम्प की तेल बिक्री का लाखों रूपया गत 12 अक्टूबर से बैंक में जमा नहीं हो पाया था और पेट्रोल पम्प के कैश को जमा करने के लिये उक्त दोनों लोग आज जनपद कासगंज के कस्बा मोहनपुरा स्थित बैंक में जमा करने जा रहे थे।

बताते हैं उक्त पेट्रोल पम्प मैनेजर करीब 32 वर्षीय राजू खान बाइक पर रूपयों का बैग लेकर जहां बैठा था वहीं सेल्समैन अली बाइक चला रहा था और दोनों कर्मी पेट्रोल पम्प से जैसे ही चलकर कुछ दूर पहुंचे तभी पीछे से 3 बाइकों पर सवार करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर घेर लिया और रूपयों का बैग छीनने की कोशिश की तो मैनेजर राजू खान ने विरोध किया जिस पर बदमाशों ने दोनों कर्मियों पर जहां ताबडतोड गोलियां बरसा दीं वहीं मैनेजर राजू खान की हत्या कर दी और सेल्समैन अली गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा बदमाश 8 लाख 86 हजार रूपयों की रकम को लूटकर फरार हो गये।

Read More »

बिटिया बचाओ अभियान को मिला 101 वकीलों का साथ

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बिटिया बचाओ अभियान से बेहद प्रभावित होकर अभियान के माध्यम से आने वाले कन्या-भ्रूण हत्या व छेड़छाड़ के मामलों में प्रतिवादी पक्ष/आरोपियों के विरूद्ध पूर्ण निःशुल्क सशक्त पैरवी करने की घोषणा करने वाले अधिवक्ताओं की संख्या का आंकड़ा शतक पार कर गया है। घोषणा करने वाले अधिवक्ताओं की संख्या बढ़कर अब 101 हो गई है। इन अधिवक्ताओं में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के पांच पूर्व अध्यक्ष व 6 पूर्व सचिव के साथ-साथ एक महिला अधिवक्ता भी शामिल हैं। इन सभी अधिवक्ताओं ने पर्यावरणविद भवतोष मिश्र द्वारा शुरू किये गये बिटिया बचाओ अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये यह भी कहा है कि वह बेटियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में अवगत कराने में भी अहम भूमिका अदा करेंगे।
अधिवक्ताओं के इस निर्णय से कन्या-भ्रूण हत्या व छेड़छाड़ के उन आरोपियों के लिये मुश्किल पैदा होगी जो अपने विरूद्ध लचर पैरवी का लाभ उठा लेते थे, साथ ही अपने अधिकारों से अनभिज्ञ बेटियां भी अपने विधिक अधिकार जान अपने शोषण के विरूद्ध आवाज उठा सकेंगी। बिटिया बचाओ अभियान को आश्चर्यजनक रूप से मिले अधिवक्ताओं के व्यापक समर्थन की समाज के विभिन्न वर्गों में सराहना हो रही है। गौरतलब है कि 2011 की जनगणना के आंकड़े के मुताबिक जिले में 1000 पुरूषों पर 865 महिलायें हैं। प्रदेश में सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों में टाॅपटेन की सूची में जिला शामिल है।

Read More »

कुण्डा में बदमाशों ने बरपाया कहर

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दीपावली के त्यौहार पर बीती रात्रि को थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कुण्डा (सीर) में अज्ञात सशस्त्र बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोलकर जमकर कहर बरपाया और पूरे परिवार को बंधक बनाकर लाखों का माल व नगदी आदि लूट ले गये। घटना से पूरे गांव में हडकम्प मच गया है और लोग डरे हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस व अधिकारी पहुंच गये थे। बताते हैं थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कुण्डा (सीर) निवासी संजय शर्मा उर्फ संजू पुत्र जवाहर लाल शर्मा नेताजी के मकान पर बीती रात्रि को करीब 1 दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोल दिया और बदमाश मकान की दीवार फांदकर घर में घुस गये और घर में सोते सभी सदस्यों संजय शर्मा उर्फ संजू व इसकी पत्नी श्रीमती सुनीता तथा पुत्र सुदामा, बौबी शर्मा व इसकी पत्नी श्रीमती गीता देवी तथा पुत्र अजय, धर्मेन्द्र पुत्र जवाहर लाल व इसकी मां श्रीमती कुसुम देवी को बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर बंधक बना लिया तथा बदमाशों ने जमकर घर को खंगालते हुए लाखों रूपये कीमत के सोने व चांदी के जेवरात, 20 हजार रूपये नगद, बर्तन कपडे आदि को लूटकर ले गये।

बताते हैं बदमाशों की लूटपाट का बौबी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उससे मारपीट करते हुए हथौडा जैसे वजनी हथियार से उसके सिर पर प्रहार कर सिर फोड दिया और उसे लहूलूहान कर दिया। बताते हैं बदमाशों ने पूरे परिवार को करीब पौन घण्टे तक बंधक बनाये रखा और बदमाश पूरे इतमिनान से लूटपाट कर फरार हो गये।

Read More »

घण्टाघर पर व्यापारी से दिनदहाड़े लूट

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही बाजारों में भीड शुरू हो गई है और ऐसे में बदमाश भी सक्रिय हो गये हैं और आज एक शातिर बदमाश दिनदहाडे भरे बाजार में एक व्यापारी की जेब पर झपट्टा मारकर 45 हजार रूपये लूटकर ले गया।
जानकारी के मुताबिक चावड गेट निवासी विकास अग्रवाल पुत्र केशवदेव अग्रवाल की नजिहाई बाजार में प्लाई बोर्ड आदि की जगन्नाथ प्रसाद भगवानदास के नाम से फर्म है तथा वह आज दोपहर करीब सवा 12 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर सेन्ट्रल बैंक में रूपये जमा करने जा रहे थे तथा बाजार में भारी भीड होने से घण्टाघर के सभी बाजारों में भारी जाम लगा था और प्लाई व्यापारी जैसे ही घण्टाघर गांधी चैक पर आया तभी उनसे एक युवक टकराया और फिर कुछ समय बाद उनकी छाती पर हाथ मारकर टीशर्ट की जेब में रखे 45 हजार रूपयों को लूटकर ले गया।

Read More »

नगला केंकन में चोरी की घटना से हड़कम्प

कुछ दिन पहले ही हुयी थी नगला मदना में डकैती
अतुर्रा की घटना का भी नहीं हुआ खुलासा
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। थाना जसराना में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जसराना के नगला मदना में डकैती के साथ अतुर्रा में चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हो पाया और नगला केंकन में चोरों ने चोरी कर पुलिस को चुनौती दे डाली। चोर घर एक लाख से अधिक का माल ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।
थाना जसराना के गांव नगला केकन निवासी बृजकिशोर पुत्र रक्षपाल सिंह के घर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। दरवाजा तोडकर अंदर घुसे बदमाशों ने घर के कमरों के ताले तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। पीडित घर की छत पर सो रहा था। पीडित को सुबी चार बजे नीचे आने पर घटना के बारे में पता चला। चोर घर में रखे 45 हजार रुपयों के साथ तीन करधनी, एक जोडी झुमकी, चार जोडी पायल, दो अंगूठी, एक जंजीर ले गए।
चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। चोर पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। चोरों ने अतुर्रा के साथ नगला मदना में भी डकैती की घटनाओं को अंजाम देने का कार्य किया था। पुलिस अंधेरे में तो तीर मारने का कार्य कर रही है लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल रही है। वहीं थाना पुलिस अभी भी हिरासत में लिए हुए मजदूरों को थाने में बिठाए हुए हैं। न तो उन्हें छोडा जा रहा है और न उन्हें अपराधी बनाकर जेल भेजा जा रहा है।

Read More »

नगला नथुआ में फायरिंग की घटना से दहशत

एसपीआर मौके पर पहुंचे रायफल सहित चार पकड़े
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना के गांव नगला नथुआ में विवाद के पथराव एवं फायरिंग हो गई। फायरिंग की घटना से लोग भयभीत हो गए। घर में दुबकने के साथ ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के सामने हो रही फायरिंग से अधिकारियों में हडकंप मच गया। बाद में पहुंए एसपीआरए एवं सीओ शिकोहाबाद एवं जसराना ने चार लोगों को पकडकर रायफल बरामद कर ली। पीडित ने थाने में अभियोग दर्ज कराया है।

थाना जसराना के गांव नगला नथुआ में जयदेश एवं प्रधान रवींद्र सिंह में विवाद चल रहा है। विवाद के कारण प्रधान पक्ष के रवींद्र सिंह पुत्र लज्जाराम, नवीन पुत्र रवींद्र सिंह, आनंद, सतीश, अशोक, भोला, विनय कुमार जयदेश के घर पहुंच गए। पीडित के साथ मारपीट करते हुए उसके साथ गाली गलौज करने लगे। पीडित पर शिकायतों को वापिस लेने का दबाब बनाते हुए पथराव शुरु कर दिया। बाद में उसको बचाने आई प्रशांत की पत्नी अंजू एवं गौरव के साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट में तीनों लोग घायल हो गए।

Read More »

हाईटैंशन के तार से करंट लगने से किसान की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव अब्बासपुर में हाईटैंशन के तार से करंट लगने के कारण एक किसान की मौत हो गयी। मृतक किसान घर से खेत पर काम करने के लिए निकला था। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव अब्बासपुर निवासी 30 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र रामविलास अपने घर से विगत रात्रि में खेत की ओर जा रहा था। उसी दौरान विद्युत पोल से किसी तरह हाईटैंसन का ताल ढ़ीला होने से नीचे खिसक आया। अधेरे में तार दिखायी ने देने से किसान का लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Read More »