Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2017 » November » 14 (page 2)

Daily Archives: 14th November 2017

ट्रांसफार्मर की खूंटी गलने से 2 गावों में अंधकूप

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम शिवंदी व लखनीपुर को विद्युत सप्लाई करने वाले विद्युत ट्रांसफार्मर की करीब 1 माह पूर्व खूंटिया गल गई थी जिससे विद्युत सप्लाई पूर्ण रूप से ठप हो गई है। दोनों गांवों के ग्रामीणों को मोबाइल तक चार्ज करने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। विवेक कुमार पाल के नेतृत्व में विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीओ अंकुश पाल को अपनी समस्या से परिचित कराते हुए गांव की गलियों में लगे जर्जर विद्युत तारों से भी निजात दिलाने की मांग की है।

Read More »

नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए शुरू हुई जोर आजमाइश

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। चुनाव आयोग द्वारा निकाय चुनाव की घोषणा के बाद नामांकन प्रकिया समाप्त हो गयी। ऐसे मे रायबरेली जिले की लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव रोचक हो चला है। चार प्रमुख पार्टियो के उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ ही पार्टियों में बगावती नामांकन हो चुके हैं। भाजपा ने के सी गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। तो कांग्रेस ने अनूप वाजपेयी, सपा ने राम बाबू गुप्ता और बसपा ने असरफ सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के पति नागेन्द्र गुप्ता, कांग्रेस से टिकट माग रहे दीपेन्द्र गुप्ता, तेज प्रताप सिंह, सपा से पप्पू कौशल और बसपा से रामचन्द्र मिश्रा रामू ने टिकट न मिलने पर बागी होकर नामांकन कर दिया है। सभी पार्टियो का संगठनात्मक सिस्टम बिखरता जा रहा है। एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं और सभी अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं। चुनाव में सभी प्रत्याशी राजनीतिक ,जातीय,धार्मिक और आर्थिक तरीकों को आजमाने पर रणनीति बना रहे हैं ऐसे में फैसला जनता को करना है कि किसे कुर्सी सौपे। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि अध्यक्ष की कुर्सी किसे मिलेगी। परंतु नगर में लोगों के बीच हो रही चर्चाओं में भाजपा की ड्रामेबाजी जिसमे के सी गुप्ता को प्रत्याशी बनाकर नागेन्द्र गुप्ता को बाद में प्रत्याशी घोषित करना और फिर के सी गुप्ता को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर देना यह बताने के लिए पर्याप्त है कि भाजपा में संगठन और सत्तासीन लोगों के बीच कैसा संघर्ष चल रहा है।

Read More »