Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2017 » December » 04 (page 2)

Daily Archives: 4th December 2017

सरकार की नीति के चलते प्रधानों ने विकास कार्य से खड़े किये हाथ

बछरावां रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सरकार द्वारा विकास कार्यों में कराये जाने वाले कार्यों में लगने वाली सामगी की सरकार द्वारा नई दर घोषित किये जाने से प्रधानों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है। और उन्होंने विकास कार्य कराने से हाथ खड़े कर दिये है। प्रधान प्रतिनिधि समोधा राजेश सिंह नें कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी है। मौरंग के रेट आसमान चूम रहें है। फिर भी ग्राम सभाओं का विकास कार्य कराया जा रहा था। इसमें जो घाटा होता था। उसे अन्य सामानों से बचत करके समायोजित कर दिया जाता था। मौजूदा समय में सरकार नें सीधा खंजड़ ईंटा का रेट 6200 रूपये प्रति हजार से घटाकर 4900 रूपये कर दिया है। अव्वल ईंटे का भाव 6500 से घटाकर 5250 तथा सीमेन्ट का रेट 343 रूपये प्रति बोरी से घटाकर 225 रूपये व 250 रूपये प्रति बोरी कर दिया गया है। यह रेट बाजारू कीमत से कहीं बहुत ज्यादा कम है। राजामऊ प्रधान राकेश तिवारी नें कहा कि जो 40 एम0एम0 गिट्टी 1200 प्रति स्क्वायर मीटर का रेट निर्धारित था उसे घटाकर 850 रूपयें तथा मौजूदा समय में जो मौरंग 80 रूपये प्रति घनफुट में मिल रही है उसका रेट प्रति घनमीटर 1980 से घटाकर 910 रूपये कर दिया गया है।

Read More »

पोलियो पीड़ित निःशुल्क आपरेशन के लिये उदयपुर रवाना

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। श्री बालाजी गौ सेवा समिति के तत्वावधान में उदयपुर की नारायण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क आॅपरेशन के लिए चिंहित किये गये पोलियो सहित अन्य बीमारी से पीडित विकलांगो को उदयपुर (राजस्थान) रवाना करने से पूर्व मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद कुमार व भाजपा चेयरमैन आशीष शर्मा ने श्री बालाजी गौ सेवा समिति के प्रयासांे की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाओं को आगे बढने के लिए निश्चित रूप से प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी गौ सेवा समिति द्वारा जिस तरह पिछली बार सभी गरीब, विकलांग लोगों का परीक्षण कराकर उन्हें उदयपुर निःशुल्क आॅपरेशन के लिए ले जाया गया था। इसी तरह इस बार भी विकलांगो के साथ-साथ उनके साथ तीमारदारों को भी उदयपुर ले जाने के लिए ट्रेन के द्वारा लाने और ले जाने के लिए रिजर्वेशन कराये जाने की सराहना की।
अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद कुमार ने कहा कि उन्हें पता चला है कि श्री जैन नवयुवक सभा व दृढमति महिला मंडल द्वारा संयुक्त रूप से तालाब चैराहा स्थित श्री राम दरबार मंदिर में समारोह आयोजित कर विकलांग लोगों को उदयपुर ले जाने के लिए भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं करके यह सिद्ध कर दिया है कि संस्था कितनी भी छोटी हो, लेकिन वह बडे से बडे उद्देश्य से पूर्ति कर सकती है।

Read More »

उद्योगों की समस्याओं के निवारण हेतु औद्योगिक विकास आयुक्त ने की उच्च स्तरीय बैठक

⇒प्रत्येक माह के प्रथम् सोमवार को नियमित रूप से आयोजित होगी बैठक
लगभग 50 प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण हेतु हुए निर्देष
⇒31 दिसम्बर तक पात्र उद्योगों को इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी से छूट की अधिसूचना होगी जारी
⇒हेल्पलाइन के साथ शीघ्र ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनापत्तियाँ आॅनलाइन प्रदान की जाएंगी
⇒मण्डी परिषद द्वारा दिसम्बर के अन्त तक ई-लाइसेंसिंग तथा जनवरी 2018 तक साॅटवेयर के माध्यम से गेटपास दिए जाएंगे
⇒गोरखपुर में मेगा फूड पार्क हेतु भूमि का प्रबन्ध शीघ्र किया जाएगा
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेष में विद्यमान उद्योगों से संबंधित समस्याओं व प्रकरणों के त्वरित निराकरण व नियमित अनुश्रवण हेतु एक महत्वपूर्ण कदम के तहत मा. मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देषानुसार अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा अध्यक्ष-उद्योग बन्धु, श्री अनूप चन्द्र पाण्डे की अध्यक्षता में प्रथम उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन आज यहाँ योजना भवन में किया गया। इसमें अधिशासी निदेषक, उद्योग बन्धु – सुश्री अलकनंदा दयाल के साथ लगभग 50 उद्यमियों सहित 15 सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव व विभागाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।
उद्योग बन्धु के अध्यक्ष व अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी), श्री अनूप चन्द्र पाण्डे ने सभी उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब राज्य में विद्यमान उद्योग व उद्यमी संतुष्ट होंगे तभी नये निवेशक आएंगे। अतः मा. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत प्रत्येक माह के प्रथम् सोमवार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर उद्योगों की समस्याओं को संबंधित उद्योगपतियों को आमंत्रित कर निराकरण किया जाएगा। इसमें संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव व विभागाध्यक्षों को भी बुलाया जाएगा। श्री पाण्डे ने कहा कि इस क्रम में सभी मण्डलायुक्त अपने स्तर पर बैठक करेंगे तथा जिन समस्याओं का समाधान उनके स्तर पर नहीं हो पाएगा उन प्रकरणों पर भी इस उच्च स्तरीय बैठक में विचार किया जाएगा। कालान्तर में इसी प्रकार की उच्च स्तरीय बैठक मुख्य सचिव व मा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की जाएंगी।

Read More »

मलिन बस्तियों में डेढ माह के अन्दर सड़क, व नालियां बने-अखिलेश सिंह

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव से उनके नगर क्षेत्र की जनता की बडी आशाएं है और नगर पालिका क्षेत्र के मलिन बस्तियों में जो धूल उड़ती है वहाॅ पर जल्द से जल्द सड़क व नालियां बनवाने का प्रस्ताव प्रशासन के सहयोग से सम्भव कराने के लिए निर्वाचित अध्यक्ष से यह मांग पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह ने की है। दूरभाष पर हुई बातचीत में पूर्व विधायक ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में सर्दी, के मौसम में अलाव जलवाने के लिए व्यवस्था कराई जाय ताकि शहर में कोई भी शहरी ठंडक में ठढं का शिकार न हो। पूर्व विधायक ने नगर पालिका अध्यक्ष से यह आशा किया है कि रायबरेली नगर पालिका में लगभग आठ करोड़ 70 लाख की राशि है। जिसकों की शहरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों में डेढ माह के अन्दर प्रस्ताव बनाकर शासन की कार्यवाही सम्पन्न कराके सड़कों, इण्टर लाकिंग व नालियों की सही मानक से बनवायी जाय। निर्माण में किसी प्रकार की भी अनियमितता न की जाय। क्यों कि पालिका का जो विकास का धन है वो उसी जनता का है जिसके लिए कार्य कराये जा रहे है। नगर पालिका क्षेत्र में प्रयास यह होना चाहिए की कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे।

Read More »