Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2017 » December » 08 (page 2)

Daily Archives: 8th December 2017

जूड़ो कराटे विधा का रूझान बढ़ाना तथा विकसित करना संस्था का उद्देश्य: शीतल व साजिद

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जनपद को जूडो कराटे विधा में एक अलग पहचान दिलाये जाने के उद्देश्य से सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान जूडो कराटे टाउन एरिया मार्केट बाढापुर द्वारा संस्था अन्तर्राज्यीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 6, 7 जनवरी 2017 को किया जायेगा। अन्तर्राज्यस्तरीय बैक बेल्ट टेस्ट के छात्र-छात्राओ द्वारा जूडो कराटे का आकर्षक प्रदर्शन तो किया जायेगा साथ ही कई राज्यों के जूडो कराटे खिलाडी बुलाये जायेंगे जिसमें दिल्ली हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चण्डीगढ़, आजमगढ़, चेन्नई, बनारस आदि सहित कई राज्यों के जूडे कराटे प्रशिक्षण केन्द सम्पर्क में है।
यह जानकारी बाढ़ापुर रोड़ टाउन एरिया मार्केट स्थित सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान जूडो कराटे संस्था के सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान की अध्यक्ष शीतल पाल व सचिव मो. साजिद व सदस्य सारिका सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 6,7 जनवरी 2018 को स्टेडियम प्रागढ़ में आत्मरक्षा के नए-नए हैरत अंगेज करतब का भी प्रदर्शन किये जाने का कार्यक्रम नियत किया गया है। इस सन्दर्भ में स्टेडियम के जिला क्रीडाधिकारी आदि से वार्ता भी की जा चुकी है। साथ ही कानपुर, उन्नाव, लखनऊ आदि जूडो कराटे प्रशिक्षक चलाने वाले एकेडमी संस्थाओं के प्रमुखों की इस सन्दर्भ में विगत माह एक बैठक भी आयोजित की जा चुकी है जिसमें सभी के सहमति से अन्तर्राज्यीय जूडो कराटे प्रतियोगिता का बढ़-चढ़कर आयोजन किया जायेगा।

Read More »

भाजपाइयों ने फूंका राहुल गाधी का पुतला

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने से नाराज भाजपाई शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए। भाजपाइयों ने उनके बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका और आगाह किया कि कांग्रेसी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे सैकड़ों की तादाद में भाजपाई गोविंद नगर स्थित चावला मार्केट चौराहा पर एकत्रित हुए। आधे घंटे पश्चात ही उक्त भाजपाई भाजयुमो कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास दुबे के नेतृत्व में हाथ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला लिए बीच चौराहे नारेबाजी करते हुए पहुंच गए। यहां भाजपाइयों ने काफी देर तक पहले राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की फिर पुतले को आग लगा दी। पुतला फूंकने के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता ने कहा कि मणिशंकर अय्यर का उक्त बयान राहुल गांधी के इशारे पर दरबारी सोंच वाला बयान है। अय्यर के उक्त बयान से न सिर्फ देश के प्रधानमंत्री का अपमान है बल्कि ये शब्द संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में अपनी हार को नजदीक देख कांग्रेसी नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। पहले मणिशंकर अय्यर ने राहुल गांधी को एक वर्ग विशेष के वोटों के लिए औरंगजेब बताया फिर उसी वर्ग विशेष के वोटों के लिए ही हद दर्जे तक गिरते हुए कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने अदालत में राम मंदिर पर सुनवाई जुलाई 2019 तक टालने के लिए कहा। अयोध्या के राम मंदिर मामले से बौखलाई कांग्रेस के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट पर ही हमला कर दिया था।

Read More »

गहरी बोरिंग करवाने की शिकायत की

कानपुरः जन सामना संवाददता। शहर में भूगर्भ का जल स्तर गिरने के चलते जहां गाड़ियों की धुलाई तक में रोक लगा दी गई तो दूसरी ओर जलदोहन करने वाले भी बिना किसी परवाह के गहरी बोरिंग करवाने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि जल दोहन की शिकायत होने पर स्थानीय स्तर के कर्मचारी कुछ ले-दे कर मामले को रफादफा करने में माहिर है। एक मामला हरजेन्दर नगर चकेरी तिवारीपुर का प्रकाश में आया है और म० न० 334 ए के बगल में लगभग 350 फिट गहरी बोरिंग का काम मशीन द्रारा किया जा रहा है। स्थानीय निवासी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारे मकान से सटाकर मशीन द्वारा गहरी बोरिंग की जा रही है। इसका जब मैने विरोध किया तो बोरिंग कराने वाले रामसरन सविता ने अभद्रता करते हुये कहा जो करना हो कर लो जहां चाहो वहां हमारी शिकायत कर दो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है कानून हमारे जेब में है। इतना ही नहीं राम सरन सविता ने धमकी दी कि अधिकारियों को चुटकी बजा के खरीद सकता हूं।

Read More »